Explore

Search

February 22, 2025 10:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

Champions Trophy 2025: ICC का ये नियम पड़ गया भारी…….’पाकिस्तानी टीम को इसलिए हुआ भयंकर नुकसान…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। न्यूजीलैंड से उसे 60 रन से हार मिली और इसके साथ ही नेट रन रेट भी काफी डाउन हो गया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320 रनों का स्कोर बनाया था। ये स्कोर कम नहीं था, तो इतना ज्यादा भी नहीं था कि इसे चेज ना किया जा सके। लेकिन पाकिस्तान की शुरुआत ही इतनी खराब हुई कि बाद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद भी कुछ नहीं हो सका। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां पारी की शुरुआत करने नहीं आ सके, जो पाकिस्तान को भारी पड़ा। आईसीसी के नियम की वजह से ये सब कुछ हुआ।

आप भी बंद कर दें नहाना तो क्या होगा…….’पांच साल से नहीं नहाया ये डॉक्टर, एक्सपेरीमेंट के लिए किया ऐसा……

फखर जमां नहीं कर पाए पाकिस्तान के लिए ओपनिंग 

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320 रन बनाए थे। इसके बाद जब पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पूर्व कप्तान बाबर आजम के साथ ओपनिंग के लिए साउद शकील को आना पड़ा। दरअसल आना तो फखर जमां को ही था। फखर जमां उस वक्त चोटिल हो गए थे, जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। अभी तो पहला ही ओवर चल रहा था और फखर जमां चोट खा बैठे। इसके बाद उन्हें वापस जाना पड़ा और न्यूजीलैंड की पूरी पारी में वे बैठे ही रहे। आईसीसी के नियम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी पूरी पारी फिल्डिंग नहीं करता है तो उसकी टीम की बल्लेबाजी आती है तो उसे 20 मिनट बाद ही बल्लेबाजी के लिए आना होगा। यानी फखर जमां ओपनिंग नहीं कर सकते थे।

तीन नंबर पर खेलने के लिए आए कप्तान मोहम्मद रिजवान

इसके बाद साउद की शकील 19 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। जब साउद शकील आउट हुए तब तक 20 मिनट नहीं हुए थे। करीब 3 मिनट बाकी थे। ऐसे में फखर जमां तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके। नंबर तीन पर कप्तान मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी के लिए आए। जब पहला विकेट गिरने के बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ​बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त पाकिस्तान का रन रेट भी काफी कम हो गया था। यानी रन तेजी से बनाने थे, लेकिन दोनों मिलकर डॉट बॉल ज्यादा खेल रहे थे। मोहम्मद रिजवान जब 14 बॉल पर तीन रन बनाकर आउट हुए, तब नंबर चार पर फखर जमां बल्लेबाजी के लिए आए। तब तक दस ओवर का खेल हो चुका था।

बाबर आजम और फखर जमां ने भी की काफी धीमी बल्लेबाजी

दस ओवर मतलब पहला पावरप्ले खत्म हो चुका था। फखर जमां ने अपने वनडे करियर में ज्यादातर वक्त ओपनिंग ही की है और वे पहले दस ओवर में फील्डिंग नियमों का फायदा उठाकर बड़ा स्कोर करते हैं, लेकिन 10 ओवर के बाद वे ऐसा नहीं कर सके। वहीं दूसरी ओर बाबर आजम काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में मजबूरी में फखर जमां को बड़े शॉट खेलने पड़े। कुछ में तो वे कामयाब रहे, लेकिन 41 बॉल पर केवल 24 रन बनाकर वे भी आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए मैच तो वहीं पर खत्म हो गया था। यानी पाकिस्तान को कहीं ना कहीं आईसीसी के नियमों के कारण भी हार का मुंह देखना पड़ा है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर