Explore

Search

October 15, 2025 5:36 pm

7 दिन तक नहीं खेल सकेगा क्रिकेट……’ICC के नए नियम का असर, बीच मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का नया साइकल शुरू हो चुका है और इसके साथ ही क्रिकेट से जुड़े कुछ बड़े नियमों में बदलाव भी शुरू हो गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में ‘मैच प्लेइंग कंडीशंस’ में कुछ बदलाव किए हैं और इसके एक खास बदलाव का असर दिख गया है. जिम्बाब्वे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के बीच से ही एक खिलाड़ी बाहर हो गया. ये खिलाड़ी हैं जिम्बाब्वे के ब्रायन बैनेट, जो बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए और अब 7 दिनों तक मैदान से बाहर रहेंगे.

बुलावायो में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान जिम्बाब्वे की पारी शुरू हुई. टीम के लिए ब्रायन बेनेट और टी काइटानो ने ओपनिंग की. पहले ओवर में ही काइटानो आउट हो गए, जिन्हें डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज कोडी यूसुफ ने आउट किया. फिर पांचवें ओवर में यूसुफ ने निक वेल्च को भी पवेलियन लौटा दिया. सिर्फ 23 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद जिम्बाब्वे परेशानी में लग रही थी. उसकी ये टेंशन कुछ ही देर में और बढ़ गई, जब बैनेट को अचानक मैदान से बाहर जाना पड़ गया.

तो इस तरह खुद को करें मोटिवेट…….’सोचने के बाद भी नहीं कर पा रहे हैं योग……

सिर पर लगी गेंद, रिटायर्ड हर्ट हुए बैनेट

असल में पारी के छठे ओवर में बाएं हाथ के पेसर क्वेना मफाका की आखिरी गेंद पर बैनेट ने हुक शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. गेंद सीधे उनके हेल्मेट पर जोर से लगी और वो पिच पर ही बैठ गए. तुरंत ही फिजियो मैदान पर आए और काफी देर तक उनकी जांच की. हालांकि, बैनेट फिर आगे खेलने के लिए तैयार हो गए. अगले ओवर में उन्होंने 3 गेंदों का सामना भी किया.

मगर 8वें ओवर की पहली गेंद के बाद अचानक उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया और रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए. कुछ ही देर में जिम्बाब्वे क्रिकेट की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि बैनेट को कनकशन हुआ है, जिसके चलते वो इस मैच से बाहर हो गए हैं. बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रिंस मसवउरे को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का ऐलान किया. रिटायर्ड हर्ट होने से पहले बैनेट ने 28 गेंदों में 19 रन बना लिए थे और अच्छी लय में नजर आ रहे थे.

7 दिन तक नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

इस मैच से बाहर होने के साथ ही बैनेट अब कम से कम अगले 7 दिनों तक क्रिकेट मैदान पर वापसी नहीं कर सकेंगे. इसकी वजह ICC का हालिया ऐलान है, जो उसने कनकशन नियमों में किया है. श्रीलंका-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के साथ शुरू हुए नए WTC साइकल के साथ ही इंटनरेशनल क्रिकेट में कनकशन के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया गया है. ICC ने साफ किया है कि अगर कोई खिलाड़ी मैच के दौरान कनकशन से जूझता है और उसे मैच में किसी दूसरे खिलाड़ी से सब्स्टीट्यूट किया जाता है तो वो चोटिल खिलाड़ी कम से कम 7 दिन तक मैदान पर वापसी नहीं कर सकेगा. इस तरह ब्रायन बैनेट इस नए नियम के तहत बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर