Explore

Search

October 15, 2025 9:58 am

टीम को दिलाई जीत…..’डेब्यू मैच में ही चमका ये खिलाड़ी, झटके इतने सारे विकेट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उत्तर प्रदेश T20 लीग 2025 के 11वें मुकाबले में गोरखपुर लायंस ने ध्रुव जुरेल की कप्तानी में भुवनेश्वर कुमार की लखनऊ फालकन्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में गोरखपुर लायंस की ओर से दमदार तेज गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

गोरखपुर की ओर से तेज गेंदबाज तीरथ सिंह ने अपने डेब्यू मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और लखनऊ की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज उनके ऊपर दबाव नहीं बना पाया.

Lung Cancer: बढ़ रहे मामले डरावने……’भारत में फेफड़ों का कैंसर बन रहा ‘साइलेंट किलर’

तीरथ सिंह ने लिए 4 विकेट

इस मैच में लखनऊ फालकन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए. टीम की ओर से ओपनर आराध्य यादव ने 68 रन की पारी खेली जबकि कृतज्ञ सिंह ने 70 रन बनाए. इस मैच में लखनऊ की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने 44 रन पर चार विकेट खो दिए थे. चार विकेट गिरने के बाद पांचवें विकेट के लिए आराध्य और कृतज्ञ के बीच में पांचवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी हुई.

गोरखपुर की ओर से तीरथ सिंह ने चार ओवर में 37 रन देकर चार विकेट झटके. उन्होंने विपराज निगम, मोहम्मद सैफ, आराध्य यादव और समीर चौधरी को आउट किया. ये तीरथ का डेब्यू टी20 मुकाबला था और उन्होंने अपनी टीम को बिल्कुल भी निराश नहीं किया. तीरथ सिंह के अलावा वासु वत्स ने तीन विकेट झटके.

गोरखपुर लायंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की

लक्ष्य का पीछा करते हुए गोरखपुर लायंस ने एक गेंद रहते हुए इस मैच को अपने नाम किया. टीम की ओर से सिद्धार्थ यादव ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 88 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. टीम को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी और सिद्धार्थ यादव ने अकेले अपने दम पर ये रन बनाए.

सिद्धार्थ यादव के अलावा आर्यन जुयाल ने 26 रन की पारी खेली जबकि कप्तान ध्रुव जुरेल ने 29 रन का योगदान दिया. अक्षदीप नाथ ने 32 रन बनाए. अक्षदीप नाथ और सिद्धार्थ यादव के बीच में तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी हुई थी जिसकी वजह से गोरखपुर लायंस ने मैच में वापसी की और इसे अपने नाम भी किया. लखनऊ की ओर से विपराज निगम और अक्षु बाजवा ने 1-1 विकेट झटका.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर