Explore

Search

November 13, 2025 1:47 pm

IPL 2025: PSL में खेल रहे इस खिलाड़ी को मिला मौका……’पंजाब किंग्स ने किया मेक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Glenn Maxwell Replacement: पंजाब किंग्स (PBKS) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष मैचों के लिए ग्लेन मैक्सवेल के स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को टीम में शामिल किया है। ओवेन फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी की तरफ से खेल रहे हैं और पीएलएल से निवृत्त होने के बाद वह PBKS में शामिल होंगे।

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के सेट पर छलका दर्द……’जन्नत जुबैर से ब्रेकअप के बाद परेशान हैं फैजू…..

PSL से निपटने के बाद मिलेगा PBKS को ओवेन का साथ

जाल्मी का आखिरी लीग मैच 9 मई को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ होना है। टीम फिलहाल पांचवें स्थान पर है और -0.507 के नेट रन रेट के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। PSL का फाइनल 18 मई को होना है, और अगर जाल्मी फाइनल तक पहुंचती है, तो ओवेन केवल तभी PBKS में शामिल हो पाएंगे जब पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर ले। हालांकि, अभी तक आईपीएल या PBKS प्रबंधन ने ओवेन के आने की सटीक तिथि की पुष्टि नहीं की है।

मैक्सवेल हुए थे बाहर

इससे पहले, ग्लेन मैक्सवेल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस सत्र में उंगली फ्रैक्चर हो जाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उन्होंने इस सीज़न में सात मैचों में केवल 48 रन बनाए थे, जिसमें औसत मात्र 8 और स्ट्राइक रेट 97.95 रहा। ओवेन को पंजाब किंग्स ने 3 करोड़ रुपये में साइन किया है।

BBL में दिखा चुके हैं धमाल

ओवेन ने जनवरी में बिग बैश लीग (BBL) में धूम मचाई थी, जब उन्होंने डेविड वॉर्नर की सिडनी थंडर के खिलाफ हॉबर्ट हरिकेन्स की तरफ से 39 गेंदों में शतक जड़कर संयुक्त सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने बेलेरिव ओवल में खेले गए फाइनल में 42 गेंदों में 108 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 11 छक्के शामिल थे।

उनकी इस पारी की बदौलत हरिकेन्स ने 183 रन के टार्गेट को 35 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया और पहली बार BBL का खिताब जीता। ओवेन पिछले सीज़न में BBL के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे, जिन्होंने 11 पारियों में 45.20 के औसत से 452 रन बनाए थे।

प्लेऑफ की दौड़ में पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स फिलहाल आईपीएल 2025 में चौथे स्थान पर हैं, जहां उनके 13 अंक और +0.199 का नेट रन रेट है। टीम का अगला मैच 4 मई को धर्मशाला में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होना है। ओवेन का समय पर आगमन टीम के प्लेऑफ़ की उम्मीदों के लिए अहम साबित हो सकता है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर