आईपीएल 2025 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स की ओर से एक ऐसा खिलाड़ी मैदान पर उतरा, जो पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का हिस्सा था. लेकिन इस खिलाड़ी ने बीच सीजन पाकिस्तान छोड़ने का फैसला लिया था और पंजाब की टीम का हाथ थामा. दरअसल, पंजाब किंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए थे. ऐसे में पीएसएल खेलने वाले इस खिलाड़ी की बतौर रिप्लेसमेंट आईपीएल में एंट्री हुई. लेकिन इस खिलाड़ी का डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा और वह सिर्फ 2 गेंदों का ही सामना कर सका.
IPL में खेलने के लिए पाकिस्तान छोड़कर आया ये खिलाड़ी
पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई अनकैप्ड ऑलराउंडर मिचेल ओवन को अपनी टीम में शामिल किया है. वह पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की टीम के लिए खेल रहे थे. हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीमा तनाव के बाद इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान ना जाने का फैसला किया और आईपीएल में खेलने के लिए भारत आ गया. इससे पहले मिचेल ओवन पंजाब के लिए प्लेऑफ मैचों में उपलब्ध रहने वाले थे.
मिचेल ओवन को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन इस मुकाबले में वह सिर्फ 2 गेंद ही खेल सके और अपना विकेट गंवा बैठे. मिचेल ओवन अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहे. उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी करके का मौका मिला था. मगर वह क्वेना मफाका की एक शानदार गेंद पर संजू सैमसन को अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं, मिचेल ओवन ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में पेशावर जाल्मी के लिए कुल 8 मुकाबले खेले थे. इस दौरान वह 102 रन ही बना सके थे.
बिग बैश लीग 2025 में मचाया धमाल
मिचेल ओवन ने ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट लीग बिग बैश लीग में इस साल कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने पूरे सीजन में 11 पारियां खेली थीं और 45 की औसत और 203 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 452 रन बनाए थे. वहीं, फाइनल में मिचेल ओवन ने 257 के स्ट्राइक रेट से 42 गेंद में 108 रन ठोककर अपनी टीम होबार्ट हरीकेंस को चैंपियन बनाया था. इस शतकीय पारी में उन्होंने 10 छक्के और 5 चौके लगाए थे.
