Explore

Search

November 27, 2025 11:07 pm

इसी पत्रकार ने पहले आलोचना की थी……’पत्रकार ने जेलेंस्की के सूट की तारीफ की जवाब- आपका तो पुराना ही है…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुलाकात की. इस दौरान ब्लैक सूट में नजर आए. इस दौरान ट्रंप और एक पत्रकार ने उनके सूट की तारीफ की और शानदार बताया.

जेलेंस्की ने पत्रकार से चुटकी लेते हुए कहा कि आपने तो पुरानी ही ड्रेस पहनी हुई है। जेलेंस्की अक्सर ऑलिव ग्रीन कलर की सैन्य पोशाक में दिखते हैं. लेकिन इस बार वे पारंपिक पहनावे से थोड़े अलग नजर आए।

Ginger For Hair Growth: जानें क्या कहती है रिसर्च……’हेयर ग्रोथ के लिए कितना फायदेमंद है अदरक…..

पूरी घटना को सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं…

ट्रंप और जेलेंस्की व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे. इस दौरान पत्रकार ब्रायन ग्लेन ने जेलेंस्की की तारीफ करते हुए कहा, आप सूट में अच्छे लग रहे हैं.

इस पर ट्रंप ने कहा, मैंने भी यही बात कही थी. दरअसल, जेलेंस्की इससे पहले फरवरी में व्हाइट हॉउस गए थे, तब इसी पत्रकार ने कपड़ों के चयन के लिए जेलेंस्की की आलोचना की थी.

ट्रंप ने अपने जेलेंस्की को ये बात याद दिलाई और कहा, यही वही शख्स है, जिसने पिछली बार आप की आलोचना की थी. ट्रंप के इस कमेंट के बाद कमरे में बैठे लोग हंसने लगे.

जेलेंस्की ने ट्रंप को जवाब दिया, मुझे यह शख्स याद है, लेकिन इसने तो वही सूट पहना हुआ है, जो पिछली बार था. जेलेंस्की का जवाब सुनते ही कमरे में बैठे अमेरिकी अधिकारी और पत्रकार हंस पड़े.

इसी पत्रकार ने पूछा था- आप सूट क्यों नहीं पहनते

फरवरी में व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पत्रकार ग्लेन ने जेलेंस्की से पूछा था, आप सूट क्यों नहीं पहनते? आप यूक्रेन के सर्वोच्च पद पर हैं, क्या आपके पास सूट भी है? कई अमेरिकियों को लगता है कि आप इस पद की गरिमा का सम्मान नहीं कर रहे हैं. इसके जवाब में जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने यूक्रेन में शांति स्थापित होने तक सैन्य पोशाक पहनने का फैसला किया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर