Explore

Search

October 16, 2025 2:25 am

ये है वजह: दूसरा टेस्ट भी नहीं जीतेंगे टीम इंडिया पर मंडराया एक और हार का खतरा…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. इस हार के बाद अब टीम इंडिया पर एक और खतरा मंडरा रहा है. ये खतरा है दूसरा टेस्ट मैच हारने का…जी हां चौंकिए नहीं हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी सच्चाई जिसे जानकर आपको हैरानी होने वाली है.

टीम इंडिया के लिए अभेद किला है एजबेस्टन

एजबेस्टन में टीम इंडिया कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीती है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस वेन्यू पर अपना आखिरी मैच 1 जुलाई 2022 को खेला था जिसको मेजबान ने 7 विकेट से अपने नाम किया था. ऐसे में टीम इंडिया को एजबेस्टन में जीत दर्ज करने के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा.

पहले टेस्ट मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी तो काफी अच्छी की थी लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग में उन्होंने खराब प्रदर्शन किया था. गेंदबाजों में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ने अपनी छाप छोड़ी थी जिन्होंने पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए थे. भारतीय टीम की ओर से चार खिलाड़ियों ने कुल पांच शतक पहले मैच में बनाए थे. ऋषभ पंत ने दोनों पारी में शतक जड़े थे जबकि शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भी दमदार बल्लेबाजी करते हुए ये उपलब्धि हासिल की थी.

Bigg Boss: बिग बॉस 19 में क्या 300 करोड़ पार करेंगे भाईजान…..’सलमान खान की फीस का नया रिकॉर्ड…..

टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में करनी होगी बराबरी

पहला टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है. उन्होंने इस मैच में दमदार प्रदर्शन किया है. बेन डकेट, बेन स्टोक्स, जो रूट, ऑली पोप, सब खिलाड़ी रंग में नजर आ रहे हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों को एजबेस्टन में घेर पाना आसान नहीं होगा. हालांकि टीम इंडिया से उम्मीद रहेगी कि वो एजबेस्टन में अपनी गलतियों को सुधारेगी, तभी इस मैदान का अभेद किला भेदा जा सकेगा.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर