Explore

Search

November 13, 2025 1:49 pm

ये है वजह: इजराइल जाना हुआ मुश्किल, Air India ने बंद की फ्लाइट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Air India: इधर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है तो दूसरी और इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष के चलते एयर इंडिया ने इजराइल के तेल अवीव के लिए अपनी अगली फ्लाइट 6 मई तक के लिए कैंसिल कर दी हैं. दरअसल हाल ही में अमेरिका ने इजराइल के समर्थन में यमन पर भीषण बमबारी की है, जिसके बाद हूती विद्रोहियों ने तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर गई मिसाइल दागी हैं. जिसके चलते एयर इंडिया ने इजराइल की सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं. आपको बता इस समय दुनियाभर में तीन जगह पर तनाव चल रहा है, जिसमें रूस-यूक्रेन, इजराइल-ईरान-फिलिस्तीन और भारत-पाकिस्तान. इस तनाव के चलते कई एयर रूट बाधित हैं, जिस वजह से दुनियाभर की एयरलाइंस कंपनियों को अपनी फ्लाइट या तो कैंसिल करनी पड़ रही हैं या फिर फिर गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबे रूट से यात्रा करनी पड़ रही है.

5 महीने बाद 3 मार्च से शुरू हुई थी फ्लाइट

एयर इंडिया ने इजराइल और ईरान के बीच जारी तनाव के चलते पिछले 5 महीने तक अपनी तेल अवीव की फ्लाइट कैंसिल रखी थी, जिसे हाल ही में 3 मई से दोबारा चालू किया गया. लेकिन बीते दिन दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया. जिसके चलते एयर इंडिया ने तेल अवीव जाने वाली अपनी सभी फ्लाइट 6 मई तक के लिए कैंसिल कर दी हैं.

Benefits Of Cheese: डाइट में शामिल करें यह सफेद चीज, सेहत में होने लगेगा सुधार…….’मोटापे से हैं परेशान या दांतों में हो कैविटी……

ईरान से एयरलाइन कंपनियों ने बनाई दूरी

शनिवार को जहां एयर इंडिया और कंतास एयरवेज (Qantas Airways) ने ईरान का एयरस्पेस यूज न करने का फैसला किया. इससे पहले जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने भी तेहरान की अपनी फ्लाइट रद्द कर दी. आपको बता दें फिलहाल एयर इंडिया की लंदन जाने वाली सभी फ्लाइट लंबा चक्कर लगा कर जा रही हैं. वहीं पर्थ से लदंज जाने वाली फ्लाइट सिंगापुर होते हुए जा रही हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर