Explore

Search

November 13, 2025 1:17 am

ये है मास्टरप्लान…….’पता चल गया ट्रंप ने टैरिफ पर क्यों दी 90 दिन की मोहलत……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा यू-टर्न लेते हुए 75 से अधिक देशों पर बढ़े हुए टैरिफ से 90 दिन की राहत देने की घोषणा की है. हालांकि, उन्होंने चीन पर सख्ती और बढ़ा दी. इस फैसले से वैश्विक शेयर बाजारों को जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है. ट्रंप के इस फैसले से अमेरिकी बाजार समेत दुनियाभर के बाजारों में रौनक आ गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने ये राहत क्यों दी है? अगर नहीं तो आइए बताते हैं इसके पीछे की वजह

बढ़ती उम्र से क्या है कनेक्शन……’विटामिन डी की कमी से हड्डियां क्यों होती है कमजोर…..

ट्रंप ने हाल ही में कहा कि मैंने 90 दिनों की मोहलत और इस अवधि के लिए 10% का रेसिप्रोकल टैरिफ अधिकृत किया है, जो तुरंत प्रभाव से लागू होगा.यह फैसला तब आया जब करीब 13 घंटे पहले ही 56 देशों और यूरोपीय संघ पर उच्च टैरिफ लागू हुआ था, जिससे बाजारों में हलचल और मंदी की आशंका बढ़ गई थी.

वर्तमान टैरिफ दर क्या है?

3 अप्रैल को “लिबरेशन डे” के मौके पर ट्रंप ने घोषणा की थी कि वो उन देशों पर टैरिफ लगाएंगे जो अनुचित व्यापार व्यवहार कर रहे हैं और अमेरिका के साथ बड़ा व्यापार घाटा रखते हैं. यह टैरिफ 9 अप्रैल से प्रभावी हुआ. सभी वस्तुओं पर 10% का बेसलाइन रेसिप्रोकल टैरिफ लागू रहेगा. लेकिन फ़िलहाल 90 दिन के लिए ट्रंप ने भारत समेत 75 देशों को टैरिफ से राहत दे दी है. इसके पीछे उनकी सोची समझी चाल है.

चीन पर क्या है स्थिति?

  • शुरुआत में अमेरिका ने 20% टैरिफ लगाया
  • फिर 3 अप्रैल को अतिरिक्त 34%, यानी कुल 54%
  • इसके बाद ट्रंप ने और 50% जोड़कर 104% कर दिया
  • अब 9 अप्रैल को इसे बढ़ाकर 125% कर दिया गया
  • वहीं, चीन ने अमेरिका पर 84% टैरिफ लागू किया है
और कौन से टैरिफ हैं?
  • स्टील, एल्यूमीनियम और ऑटो इम्पोर्ट्स पर अलग टैरिफ पहले से लागू हैं
  • कनाडा और मैक्सिको पर भी **10% या 25% टैरिफ** लागू रहेगा (NAFTA अपवाद छोड़कर)
  • फार्मा सेक्टर को कोई राहत नहीं — ट्रंप ने बुधवार को कहा कि दवाओं पर टैरिफ जारी रहेगा
टैरिफ को होल्ड क्यों किया गया?

हाल के दिनों में निवेशकों और उद्योगपतियों का ट्रंप पर दबाव बढ़ गया था कि टैरिफ हटाए या घटाए जाएं. ट्रंप ने बताया कि उन्होंने यह फैसला ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट और कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लटनिक के साथ विचार-विमर्श के बाद किया. लेकिन उनके फैसले की वजह से दुनियाभर के बाजार क्रैश हो गए थे, जिससे सिंगल डे में ही निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ था और दुनिया में मंदी की आशंका बढ़ने लगी थी. ऐसे में ट्रंप ने कहा कि मुझे लगा लोग कुछ ज्यादा ही घबरा रहे हैं, इसलिए थोड़ा पीछे हटने का फैसला लिया.

छूट किन देशों को मिली?

ट्रंप ने कहा कि 75 से ज्यादा देशों ने उनकी चेतावनी का जवाब नहीं दिया और पलटवार नहीं किया, इसलिए उन्होंने राहत दी.ट्रेजरी सचिव बेसेंट ने इसे ट्रंप की सफल कूटनीतिक चाल बताया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वे वियतनाम, जापान, भारत और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों से बात करेंगे.रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत जो ट्रंप की नज़र में “टैरिफ अब्यूज़र” रहा है, उसे भी राहत दी गई है. दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है.

शेयर बाजार का हाल

ट्रंप की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में 2008 के बाद सबसे बड़ी तेजी देखी गई:

  • S&P 500 इंडेक्स: 9.5% की उछाल
  • Nasdaq 100: 12% की तेजी
  • गोल्डमैन सैक्स ने अमेरिका में मंदी की आशंका वापस ली
  • एशियाई शेयर बाजार: 2 साल में सबसे बड़ी छलांग
  • चीनी बाजार भी उछले — स्टिमुलस की उम्मीद में

यह रणनीति ट्रंप के चुनावी दांव का हिस्सा भी मानी जा रही है, जिसमें वह चीन पर दबाव बनाए रखते हुए बाकी दुनिया से व्यापारिक समर्थन लेना चाहते हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर