Explore

Search

December 22, 2024 8:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ये है भारत का सबसे महंगा सिंगर, 1 गाने के लिए लेता है करोड़ों………’न अरिजीत सिंह, न सोनू निगम और न ही श्रेया घोषाल…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली. अरमान मलिक, अरिजीत सिंह जैसे बॉलीवुड के कई सिंगर्स इसका जिक्र कर चुके हैं कि फिल्मों की दुनिया में उन्हें पहचान तो मिलती है, लेकिन पैसे नहीं मिलते हैं. उनसे कहा जाता है कि म्यूजिक कंपोजर उन्हें मौका दे रहे हैं, तो उतने पैसे नहीं देंगे. 60 के दशक में स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने म्यूजिक कंपोजर जितनी फीस मांग कर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. उन दिनों सिंगर को इज्जत तो भरपूर मिलती थी, लेकिन तब भी उन्हें पैसे कम ही दिए जाते थे.

मन्ना डे, मोहम्मद रफी जैसे दिग्गज सिंगर्स को उस दौर में एक गाने के लिए 300 रुपए मिलते थे. धीरे-धीरे म्यूजिक एल्बम का चलन बढ़ा और सिंगर्स की फीस में भी काफी इजाफा हुआ. आज अरिजीत सिंह, सोनू निगम, श्रेया घोषाल जैसे नामी सिंगर्स एक गाने के लिए लाखों रुपए चार्ज करते हैं, लेकिन एक ऐसे सिंगर और कंपोजर हैं जो कमाई के मामले में इन सबसे काफी आगे हैं.

Health Tips: पास भी नहीं फटकेगी बीमारी……..’फिट और हेल्दी रहने के लिए आज से अपना लें ये आदत…..

कौन है सबसे महंगा सिंगर?

एआर रहमान बॉलीवुड के सबसे महंगे सिंगर हैं. एआर रहमान एक गाने के 3 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. ये कीमत बाकी सिंगर्स की फीस से 12-15 गुना ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट  के मुताबिक कंपोजर के सूत्रों ने बताया कि वो इतनी फीस इसलिए चार्ज करते हैं ताकि कोई अन्य कंपोजर उन्हें गाना गाने के लिए अप्रोच न करे.

अपने कंपोज किए गाने ही गाते हैं सिंगर

दिग्गज सिंगर ज्यादातर अपने कंपाजिशन पर ही फोकस करना चाहते हैं. इसी वजह से वो इतनी फीस की मांग करते हैं. एआर रहमान ने अपने करियर के दौरान ज्यादातर अपने द्वारा कंपोज किए गाने ही गाए हैं. वो बहुत कम मौकों पर किसी के लिए गाना गाते हैं.

दूसरे नंबर पर हैं श्रेया घोषाल

अन्य सिंगर्स की बात करें तो दूसरे नंबर पर श्रेया घोषाल हैं. वो एक गाने के लिए 25 लाख रुपए की मोटी रकम चार्ज करती हैं. श्रेया घोषाल के बाद इस लिस्ट में सुनिधी चौहान का नाम है. वो अपने हर गाने के लिए 18 लाख रुपए की फीस लेती हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर