ट्रैफिक चालान कटने के बाद कई बार लोग समय से चालान का भुगतान नहीं करते हैं जिस वजह से चालान कोर्ट चला जाता है. चालान कोर्ट में जाने का मैसेज जैसे ही रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आता है वैसे ही चिंता बढ़ने लगती है. चिंता होना लाज़्मी भी है क्योंकि मन में कई तरह के सवाल घूमने लगते हैं कि जैसे कि क्या अब कोर्ट जाकर धक्के खाने पड़ेंगे? आज हम आप लोगों को इस सवाल का जवाब देंगे कि अगर Challan Court चला गया तो क्या होगा? क्या वाकई कोर्ट के चक्कर काटने पड़ेंगे या फिर घर बैठे ही आप ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे?
जानें देश में कहां कितने मामले……..’भारत में फैल रहा चीन का खतरनाक HMPV, नागपुर में मिले 2 नए केस…….
आप लोगों के लिए सरकार के पास Virtual Court की भी सुविधा है. बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी तक नहीं है कि आखिर वर्चुअल कोर्ट क्या बला है? बता दें कि वर्चुअल कोर्ट एक ऑनलाइन कोर्ट है जहां आप अपने चालान को घर बैठे ही भर सकते हैं, इसका मतलब यह है कि आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं और न ही कोर्ट जाकर धक्के खाने की जरूरत है.
Virtual Court Challan Payment का पूरा प्रोसेस
सबसे पहले https://vcourts.gov.in/ पर जाएं,इसके बाद राज्य चुने जहां आपका चालान कटा है. राज्य चुनने के बाद Proceed पर क्लिक करें, इसके बाद लेफ्ट में CNR नंबर, मोबाइल नंबर, व्हीकल /चालान नंबर और पार्टी का नाम जैसे चार ऑप्शन्स दिखेंगे, किसी भी एक विकल्प को चुन लीजिए.
ध्यान दें: आपको चालान कोर्ट जाने का अगर मैसेज आज आया है तो आपको 10 से 15 दिन रुकना होगा, ऐसा इसलिए क्योंकि वर्चुअल कोर् पर चालान डिटेल्स डालने में थोड़ा वक्त लगता है. 10-15 दिन बाद जब आप चेक करेंगे तो उम्मीद है कि आपका चालान से जुड़ा डेटा अपलोड हो गया है और आपको डिटेल्स के साथ पेमेंट करने का भी ऑप्शन दिखने लगेगा.