Explore

Search

November 12, 2025 11:01 pm

यात्रियों ने ऐसे बचाई जान: केदारनाथ में जब फुल स्पीड से नीचे की ओर भागने लगा बिन ड्राइवर का ट्रैक्टर….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

केदारनाथ धाम में एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते हुए बचा है. दरअसल, जहां कूड़ा-कचरा उठाने वाले एक ट्रैक्टर के साथ किसी ने छेड़खानी कर दी और इस वजह से ढलान पर खड़ा ट्रैक्टर तेजी से नीचे की ओर दौड़ने लगा. तेजी से आते ट्रैक्टर को देख आस-पास खड़े लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे.

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर एकदम से नीचे की ओर दौड़ने लगता है और आगे जाकर टेंटों के बीच में पहिया फंस जाने के कारण वो वहीं पर पलट जाता है. इस दौरान टेंटों के अंदर लोग आराम कर रहे थे और इस वजह से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने टेंट से बाहर भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.

Rajasthan Politics: मंथन में बड़ी वजह आई सामने; राजस्थान में 11 लोकसभा सीटों पर क्यों हारी बीजेपी?

केदारनाथ धाम में निर्माण कार्य चल रहे हैं और इस वजह से वहां कई मशीनों को भेजा गया है. वहीं ट्रैक्टर को ऑन छोड़ देने के कारण और सही से खड़ा न करने के कारण चालक को सस्पेंड कर दिया गया है. हादसे के वक्त टेंटों में कई लोग विश्राम कर रहे थे और अगर ट्रैक्टर टैंट तक पहुंचते ही नहीं पलटता तो कई लोगों की जान को खतरा हो सकता था.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर