auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

July 23, 2025 9:22 pm

इस क्रिकेटर के बयान से मची खलबली……’कोहली और रोहित नहीं खेल पाएंगे 2027 ODI वर्ल्ड कप……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय क्रिकेट टीम के दो धुरंधरों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लगभग एक ही समय पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने फैंस को मायूस कर दिया है. अब दोनों अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ ODI फॉर्मेट खेलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने एक साथ टी20 से भी रिटायरमेंट ले लिया था. सुनील गावस्कर के अनुसार 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक शायद दोनों खिलाड़ी ना खेले.

रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. इसके 5 दिन बाद ही विराट कोहली ने भी टेस्ट से रिटायरमेंट लेने का आधिकारिक ऐलान कर दिया. दोनों अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलेंगे. सभी को उम्मीद है कि ये दोनों दिग्गज 2027 वर्ल्ड कप तक खेले. हालांकि भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर को ऐसा मुश्किल लगता है.

कैसे करें इसकी पहचान…….’हड्डियों में कैंसर के सबसे बड़े लक्षण क्या हैं……

रोहित शर्मा और विराट कोहली पर क्या बोले गावस्कर?
स्पोर्ट्स टुडे को दिए इंटरव्यू में सुनील गावस्कर ने कहा, “मुझे लगता है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित और कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.” गावस्कर को लगता है कि बेशक दोनों ही बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन शायद अपनी उम्र के कारण वह तक ना खेले. रोहित की उम्र तब तक 40 की होगी और कोहली 38 साल के हो जाएंगे.
गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली एकदिवसीय फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन चयनकर्ता उनके भविष्य का फैसला करेंगे. सिलेक्शन समिति देखगी कि क्या वह उस टीम का हिस्सा होंगे, जो 2027 वर्ल्ड कप खेलेगी? क्या वह उस तरह का योगदान दे पाएंगे जो वो दे रहे हैं.
गावस्कर ने आगे कहा कि अगर चयनकर्ता सोचते हैं कि रोहित-कोहली टीम में रहकर कुछ कर पा रहे हैं, तभी उन्हें चुनेंगे. हालांकि उनके अनुसार वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. हालांकि गावस्कर ने माना कि आने वाले समय में कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि क्या पता एक साल में क्या हो जाए. हो सकता है दोनों शानदार फॉर्म में आ जाएं. अगर वो लगातार शतक बनाते रहे तो भगवान भी उन्हें बाहर नहीं कर पाएंगे.
वनडे में रोहित और कोहली का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के एकदिवसीय करियर की बात करें तो उन्होंने 273 मैचों में खेली 265 पारियों में 11168 रन बनाए हैं. इसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. वह इस फॉर्मेट में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे.
विराट कोहली ने 302 वनडे मैचों की 290 पारियों में 14181 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन का है. कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 51 शतक और 74 अर्धशतक जड़े हैं.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login