Explore

Search

November 15, 2025 4:19 pm

इस गेंदबाज ने 4 ओवर में टीम को जिताया मैच! 15 गेंदों पर नहीं दिए रन, 4 बल्लेबाजों को भी कर दिया आउट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मेजर लीग क्रिकेट 2025 के पांचवें मैच में टेक्सस सुपर किंग्स ने लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ 57 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में टेक्सस सुपर किंग्स की ओर से शानदार स्पिनर नूर अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 अहम विकेट लिए. उन्होंने लगातार अंतराल में विकेट लिए और लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नूर अहमद की गेंदबाजी को बिल्कुल भी नहीं समझ पाए.

इतने करोड़ में डील हुई फाइनल! प्रभास को छोड़ अल्लू अर्जुन की फिल्म में सेट हो गईं दीपिका पादुकोण……

नूर अहमद ने की कमाल की गेंदबाजी

युवा स्पिनर ने इस मैच में सबसे पहले नीतीश कुमार को आउट किया. नीतीश कुमार सिर्फ एक रन ही बना पाए. इसके बाद उन्होंने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए. नूर ने पहले आंद्रे रसल को आउट किया और फिर सुनील नारायण को भी अपना शिकार बनाया. रसाल ने सिर्फ एक ही रन बनाए जबकि सुनील नारायण अपना खाता भी नहीं खोल पाए. ये दोनों ही खिलाड़ी नाइट राइडर्स टीम की पारी के 11वें ओवर में आउट हुए. नूर अहमद ने मैथ्यू ट्रांप को आउट कर इस मैच का अपना चौथा विकेट लिया. नाइट राइडर्स के बल्लेबाज ने टेक्सस सुपर किंग्स के खिलाफ 23 रन बनाए थे.

सुपर किंग्स के गेंदबाज ने इस मैच में चार ओवर में 25 रन दिए और चार विकेट हासिल किए. उनकी इस गेंदबाजी की वजह से लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स 124 रन पर ढेर हो गई. इससे पहले टेक्सस सुपर किंग्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 181 रन बनाए थे. टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने 36 रन की पारी खेली थी जबकि डोनोवन फरेरा ने 32* रन का योगदान दिया था. डेवोन कॉनवे ने 34 रन की पारी खेली थी. नूर अहमद को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया.

आईपीएल 2025 में भी छोड़ी थी अपनी छाप

नूर अहमद ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भाग लिया था. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 14 मैच में 17 के औसत से 24 विकेट झटके थे. आईपीएल 2025 में इस स्पिनर में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया था. ये उनका सुपर किंग्स टीम की ओर से तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर