ऑल इण्डिया एस सी/एस टी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन सुरेंद्रनगर ब्रांच राजकोट मंडल द्वारा आयोजित डॉ. बी आर अम्बेडकर बॉलीबॉल कप 2025 प्रतियोगिता में रेलवे की पांच टीमें शामिल हुई। प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री राजकुमार शर्मा सहायक मंडल अभियंता रहे और अध्यक्षता श्री बी आर सरगरा जोनल वर्किंग प्रेसिडेंट/मंडल सचिव रहे विशिष्ट अतिथि श्री सहा. मंडल दूरसंचार एवम टेलीकॉम अभियंता रहे, अतिथियों में श्री महेश चंद मीना स्टेशन प्रबंधक, श्री बलराम मीना एवम श्री घनश्याम सिंह जडेजा जे सी बैंक डायरेक्टर, श्री भरत भाई सिंघल वाणिज्य निरीक्षक, श्री हरेश अमदावादी वे रे म संघ, श्री रमणीक राठौड़, श्री पी जी परमार, श्री सी एच पुजारा, श्री गोपाल मीना, भूरसिंह मीना, एस के सिन्हा, निर्मल सिंह, चंदशेखर पाटीदार, के पी त्रिवेदी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में श्रीमन मीना की कप्तानी में धांगद्रा कोलोन B टीम विजेता रही और ओ पी विश्नोई की कप्तानी में रचना कॉलोनी D टीम उप विजेता रही। मैन ऑफ द सीरीज प्रशांत और मैन ऑफ द फाइनल मैच श्रीमन मीना रहे। एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह तीसरी प्रतियोगिता श्री नमोनारायण मीना डिवीजन प्रेसिडेंट ऑल इण्डिया एस सी एस टी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के नेतृत्व में उनकी टीम के सहयोग से संपन्न हुई। नमोनारायण मीना डिवीजन प्रेसिडेंट ने बताया कि रेल कर्मचारियों में आपसी भाईचारा और मनोरंजन और उत्तम स्वास्थ्य के लिए एसोसिएशन द्वारा रेल प्रशासन के साथ समन्वय बिठाकर इस तरह के आयोजन प्रतिवर्ष करवाए जाते है
