Explore

Search

December 22, 2024 1:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सलमान की जगह ये दो सेलेब्स करेंगे शो को होस्ट………‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में आएगा ट्विस्ट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

‘बिग बॉस 18’ का ये हफ्ता बड़ा मजेदार रहा। घरवाले दो ग्रुप्स में डिवाइड हो गए। दोनों ग्रुप्स के बीच लड़ाइयां हुईं, लड़ाई में गालियां भी निकलीं और धक्का-मुक्की भी हुई। ऐसे में ‘बिग बॉस’ के दर्शक वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वे ये देखने के लिए बेताब हैं कि इस बार शो के होस्ट सलमान खान किसका साइड लेंगे और किसे फटकार लगाएंगे। इसी बीच, एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस बार सलमान खान वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे। क्यों? आइए बताते हैं।

इस वजह से वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे सलमान

सलमान खान 8 नवंबर और 9 नवंबर के दिन टेलीकास्ट होने वाले वीकेंड का वार को होस्ट नहीं करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वह इस वक्त अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह हैदराबाद में हैं और अपनी फिल्म पर काम कर रहे हैं। बता दें, सलमान की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ अगले साल 30 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में मचा घमासान………’Shehzada Dhami ने Shilpa Shirodkar को कह दी ‘गंदी बात’

कौन करेगा सलमान को रिप्लेस?

यूं तो सलमान की अनुपस्थिति में करण जौहर या फराह खान शो को होस्ट करते नजर आते हैं। लेकिन इस बार रोहित शेट्टी और एकता कपूर शो को होस्ट करेंगे। रोहित और एकता घरवालों की क्लास लगाएंगे। दिग्विजय राठी और कशिश कपूर से बात करेंगे। इसके अलावा, घरवालों काे समझाएंगे और उन्हें सही रास्ता दिखाने की कोशिश करेंगे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर