Explore

Search

July 5, 2025 1:44 pm

इन सरकारी बैंकों ने इतनी घटाईं अपनी ब्याज दरें……’EMI में मिलेगी राहत…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

देश के बड़े सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB), इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी ब्याज दरों में 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है. इससे होम लोन, ऑटो लोन और अन्य कर्ज लेने वालों को अब कम ब्याज देना होगा. यह कटौती जुलाई 2025 से लागू हो चुकी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फरवरी 2025 से रेपो रेट में 100 बेसिस पॉइंट्स की कमी की थी, जिसके बाद बैंकों ने यह कदम उठाया है.

MCLR क्या है?

सबसे पहले MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट समझ लें. ये वह न्यूनतम ब्याज दर है, जिस पर बैंक किसी लोन के लिए ब्याज वसूलते हैं. यह दर लोन की ब्याज दर की न्यूनतम सीमा तय करती है. RBI के नियमों के मुताबिक, बैंक इस दर से कम ब्याज पर लोन नहीं दे सकते, जब तक कि विशेष छूट न दी जाए.

रिसर्च: हेल्दी फैट भी सेहत को पहुंचा सकते हैं नुकसान!

PNB ने दी राहत

पंजाब नेशनल बैंक, जो देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, ने सभी अवधियों के लिए MCLR में 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है. नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू हैं.

  • एक दिन का MCLR: 8.25% से घटकर 8.20%.
  • एक महीने का MCLR: 8.40% से कम होकर 8.35%.
  • तीन महीने का MCLR: 8.60% से घटकर 8.55%.
  • छह महीने का MCLR: 8.80% से कम होकर 8.75%.
  • एक साल का MCLR: होम लोन के लिए महत्वपूर्ण यह दर 8.95% से घटकर 8.90%.
  • तीन साल का MCLR: 9.25% से कम होकर 9.20%.
इंडियन बैंक ने भी घटाईं दरें

इंडियन बैंक ने भी कुछ अवधियों के लिए MCLR में 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है. ये नई दरें 3 जुलाई 2025 से लागू हैं.

  • एक दिन का MCLR: 8.20% पर कोई बदलाव नहीं.
  • एक महीने का MCLR: 8.45% से घटकर 8.40%.
  • तीन महीने का MCLR: 8.65% से कम होकर 8.60%.
  • छह महीने का MCLR: 8.90% से घटकर 8.85%.
  • एक साल का MCLR: 9.05% से कम होकर 9.00%.
बैंक ऑफ इंडिया ने भी लिया फैसला

बैंक ऑफ इंडिया ने भी सभी अवधियों के लिए MCLR में 5 बेसिस पॉइंट्स की कमी की है. ये नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू हैं.

  • एक दिन का MCLR: 8.15% से घटकर 8.10%.
  • एक महीने का MCLR: 8.45% से कम होकर 8.40%.
  • तीन महीने का MCLR: 8.60% से घटकर 8.55%.
  • छह महीने का MCLR: 8.85% से कम होकर 8.80%.
  • एक साल का MCLR: 9.05% से घटकर 9.00%.
  • तीन साल का MCLR: 9.20% से कम होकर 9.15%.
ग्राहकों को होगा फायदा

इन बैंकों की ब्याज दरों में कटौती से EMI का बोझ कम होगा. खासकर होम लोन और ऑटो लोन लेने वालों के लिए यह अच्छी खबर है. RBI के रेपो रेट में कमी के बाद बैंकों का यह कदम अर्थव्यवस्था को गति देने और ग्राहकों को राहत देने की दिशा में अहम है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर