auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 26, 2025 7:31 am

इन दस्तावेजों की होती है जरूरत……’ऐसे करें E-Passport के लिए घर बैठे अप्लाई, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

How to Apply e-passport: भारत में पासपोर्ट बनवाना अब पहले जितना पेचीदा और समय लेने वाला काम नहीं रहा. दरअसल सरकार ने पासपोर्ट सेवा 2.0 की शुरुआत की है, जिसके तहत आवेदन प्रक्रिया को डिजिटल, तेज और ज्यादा सुरक्षित बनाया गया है. इसी के तहत अब ई-पासपोर्ट (e-Passport) भी जारी किए जा रहे हैं, जो न सिर्फ ज्यादा सुरक्षित हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर भी खरे उतरते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं ई-पासपोर्ट क्या है और आप इसे कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

ई-पासपोर्ट क्या है?

ई-पासपोर्ट एक ऐसा पासपोर्ट होता है जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप और एंटीना लगा होता है. इस चिप में आपके पर्सनल और बॉयोमेट्रिक डेटा जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोटो और फिंगरप्रिंट डिजिटल रूप में सेव होते हैं. वैसे तो यह पासपोर्ट बाहर से सामान्य जैसा दिखता है लेकिन इसके कवर पर नीचे की ओर एक सोने जैसी छोटी सी ई-पासपोर्ट की निशानी बनी होती है. अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप ई-पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

लंबे समय तक नहीं होगा खराब……’इन 5 तरीकों से करें पुदीने को स्टोर…….

कैसे करें अप्लाई?

ई-पासपोर्ट के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. क्योंकि यहीं से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत होती है. अगर आप पहली बार इस पोर्टल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाएं और अगर आपने पहले से अकाउंट बनाया हुआ है, तो सीधे अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. फिर लॉगइन के बाद आपको ई-पासपोर्ट या अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट या री-इश्यू का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करने पर एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा, जहां आपको अपनी पर्सनल जानकारी, पता और यात्रा से जुड़ी डिटेल सावधानी से भरनी होगी.

फॉर्म भरने के बाद अगला स्टेप है अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) को चुनना. यह वही स्थान होगा जहां आपको जाकर अपना बायोमेट्रिक और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा. अब आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए निर्धारित चार्ज का पेमेंट करना होगा. हालांकि ई-पासपोर्ट की फीस सामान्य पासपोर्ट से अलग हो सकती है, जो आवेदन प्रकार (Normal/Tatkaal) और पासपोर्ट की वैधता पर निर्भर करती है. इसके बाद आपको चुने गए दिन और समय पर अपने नजदीकी PSK जाना होता है. एक बार सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बाद, आपका ई-पासपोर्ट स्पीड पोस्ट के जरिए आपके पते पर भेज दिया जाता है.

अप्लाई के लिए किन डॉक्युमेंट्स की होती है जरूरत?

ई-पासपोर्ट के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र (जैसे वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस), एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है.

ई-पासपोर्ट के क्या हैं फायदे?
  • इसमें डेटा चिप में सुरक्षित रहता है और डिजिटल रूप से साइन होता है, जिससे पासपोर्ट की असलियत आसानी से जांची जा सकती है.
  • इसका उपयोग फर्जीवाड़े और पासपोर्ट की नकल को रोकने में कारगर है.
  • ई-पासपोर्ट ICAO (International Civil Aviation Organization) मानकों पर आधारित है, जिससे यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर तुरंत स्कैन और सत्यापित हो सकता है.
  • इससे इमिग्रेशन काउंटर पर जल्दी क्लीयरेंस मिलती है.
  • डेटा टेम्पर-प्रूफ होता है यानी छेड़छाड़ करना लगभग असंभव है.

इसके अलावा पहले पासपोर्ट आवेदन में सबसे बड़ा विलंब पुलिस वेरिफिकेशन के कारण होता था. अब ‘mPassport Police App’ के जरिए 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह प्रक्रिया सिर्फ 5 से 7 दिनों में पूरी हो रही है. पुलिसकर्मी इस ऐप से फील्ड से ही दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं और तुरंत अपडेट भेज सकते हैं.

ई-पासपोर्ट स्टेटस कैसे करें ट्रैक?

आवेदन के बाद आप अपनी एप्लिकेशन का स्टेटस वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं. पासपोर्ट बनने के बाद यह स्पीड पोस्ट के जरीए आपके घर तक भेजा जाएगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login