Explore

Search

December 21, 2024 6:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Paralympics 2024: जेवलिन में भारत के ये एथलीट्स लेंगे……’नीरज की तरह रिंकू भी दिला सकते हैं मेडल….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Paris Paralympics 2024, Rinku Hooda: आज से पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 का आगाज हो रहा है. वहीं, इस मेगा इवेंट का समारन 8 अगस्त को होना है. इस आयोजन में दुनियभर के कुल 4400 एथलीट्स हिस्सा लेंगे. भारत की तरफ से पेरिस पैरालंपिक 2024 में कुल 84 एथलीटों का दल भेजा गया है. यह पैरालंपिक में भारत का अब तक सबसे बड़ा दल है. दरअसल, टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भारतीय एथलीटों ने 5 गोल्ड मेडल समेत 19 मेडल जीते थे. इसमें भारत के 54 एथलीटों ने हिस्सा लिया था. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भारत के पदकों की संख्या 20 पार सकती है.

जेवलिन थ्रो में भारत के 10 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें सुमित अंतिल, संदीप, अजीत सिंह, रिंकू हूडा, नवदीप, प्रवीन कुमार, भावनाबेन चौधरी, दीपेश कुमार, सुंदर सिंह गुर्जर और संदीप संजय सरगार का नाम शामिल है. पिछले दिनों पेरिस ओलंपिक में भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. वहीं, इस पैरालंपिक गेम्स में जेवलिन थ्रोअर रिंकू हूडा मेडल जीतने के प्रबल दावेदार है. रिंकू हूडा से भारत को बड़ी उम्मीद है. साथ ही इस एथलीट ने अपने प्रदर्शन से साबित किया है कि वह भारत की झोली में मेडल डाल सकते हैं.

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में एक्टर्स और यूट्यूबर्स के बीच होगी जंग……..’बिग बॉस 18 के 16 कंटेस्टेंट की लिस्ट…..

इन एथलीटों पर मेडल जीतने की जिम्मेदारी…

शॉट पुट – सचिन सारजेराओ, मनु, रवि रोंगाली, मोहम्मद यासिर, रोहित कुमार, सुमन राणा, भाग्यश्री माधवराओ

हाई जम्प – निषाद कुमार, मरियप्पन थांगावेलु, रामपाल, शैलेश कुमार, शरद कुमार, प्रवीन कुमार

डिसकस थ्रो – योगेश कथुनिया, कंचन लखानी, करमज्योति, साक्षी कसाना

क्लब थ्रो – धरमबीर, प्रणव सूरमा, अमित कुमार

100/200/400/1500 मीटर रेस – दीप्ति जीवांजी, प्रीति पाल, दिलीप गवित, रक्षिता राजू, सिमरन

आर्चरी – हरविंदर सिंह, राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी, पूजा, सरिता, शीतल देवी

बैडमिंटन – मनोज सरकार, नितेश कुमार, कृष्णा नागर, शिवराजन सोलेमलाईम, सुहास यतिराज, सुकंत कदम, तरुण, नित्या श्री सुमति, मनदीप कुमार, मानसी जोशी, पलक कोहली, तुलसीमति मुरुगेशन, मनीषा रामदास

नौकायन – प्राची यादव, यश कुमार, पूजा ओझा

साइकलिंग – अरशद शेख, ज्योति गजेरिया

ब्लाइंड जूडो – कपिल परमार, कोकिला

पावरलिफ्टिंग – परमजीत कुमार, अशोक, सकीना खातून, कस्तूरी राजमानी

रोविंग – अनीता, नारायण कोंगानापल्ले

शूटिंग – आमिर अहमद, अवनी लेखरा, मोना अगरवाल, निहाल सिंह, मनीष नरवाल, रुद्रांश खंडेलवाल, सिद्धार्थ बाबू, श्रीहर्षा रामाकृष्ण, स्वरूप उन्हाल्कर, रूबीना फ्रांसिस

टेबल टेनिस – सोनलबेन पटेल, भवीनाबेन पटेल
स्विमिंग – सुयश नारायण जाधव – 50 मीटर बटरफ्लाई

टायक्वोंडो – अरुणा

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर