Explore

Search

November 22, 2025 4:11 pm

तूफान के पहले की शांति है……..’योगी आदित्यनाथ-केशव मौर्य के बीच सब कुछ सुलझ गया……..’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के घर पर हुई कैबिनेट की बैठक में आज मंगलवार को दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी पहुंचे. कल एनडीए की बैठक में भी तीनों एक साथ शामिल हुए थे. इस तरह एक तरफ तो ऐसा लग रहा है कि उत्तर प्रदेश बीजेपी में अब शांति बहाल हो गई है. पर दूसरी तरफ कुछ ऐसी बातें अब भी हो रही हैं जिससे लगता है कि कहीं यह तूफान के पहले की शांति तो नहीं है.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. इतना ही नहीं इस बैठक की तस्वीर के साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा- ‘मैंने विधान परिषद में मानसून सत्र के दौरान कानून व्यवस्था के संबंध में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और पुलिस स्टेशनों पर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने, बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए. साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं पर व्यापक रूप से अंकुश लगाने के प्रयास कर रहे हैं’.

केशव प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट के साथ ही यूपी के राजनीतिक गलियारों और मीडिया के लोगों के बीच एक बार फिर योगी बनाम केशव के द्वंद्व की गंध आने लगी. यूपी के तमाम पत्रकारों ने इसे आने वाले समय की झलकी करार देना शुरू कर दिया. इनमें से कुछ पत्रकार बड़े मीडिया घराने के थे.वो साबित करना चाहते थे कि योगी बनाम केशव की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. यही नहीं समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं ने जब इस संबंध में  सरकार पर सवाल उठाने शुरू किया तो मामला और गंभीर हो गया.दरअसल ऐसी बैठकें सीएम या गृहमंत्री ही करते हैं. चूंकि यूपी में गृह मंत्रालय स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पास रखी हुईं हैं इसलिए शक होना स्वाभाविक था. पर हकीकत कुछ और ही है.

Health Tips: बॉडी भी रहेगी हेल्दी………’रात के खाने में इन 4 फूड्स को खाना छोड़ दो, बिना डाइटिंग और जिम के तेजी से घटेगा वजन……..’

क्या है मामला

दरअसल प्रदेश के डीजीपी के साथ बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही लेते रहे हैं. अचानक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को कार्यवाहक डीजीपी और कई बड़े अफसरों के साथ अकेले बैठक करते देखकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. कुछ लोगों को ये लगने लगा कि केशव प्रसाद मौर्य भविष्य के गृहमंत्री हो सकते हैं. एक बड़े मीडिया हाउस के पत्रकार ने मंगलवार दोपहर 11 बजे के करीब इस बैठक को लेकर केशव प्रसाद मौर्य के पक्ष में एक बार फिर बैटिंग कर दी. हालांकि जिन पत्रकारों ने इस बैठक को तिल का ताड़ बनाया वे सभी जानते हैं कि इस तरह की बैठक रूटीन बैठक है.

इस बीच विपक्ष ने भी मौर्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक को देखकर सीएम योगी आदित्यनाथ से स्पष्टीकरण की मांग कर दी.समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आई.पी. सिंह ने लिखा कि केशव प्रसाद मौर्य कैबिनेट मंत्री हैं. वह किस हैसियत से राज्य के शीर्ष (पुलिस) अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं? मुख्यमंत्री लाचार हैं. कोई भी कैबिनेट मंत्री अपने विभाग की बैठक कर सकता है लेकिन राज्य के शीर्ष अधिकारियों की बैठक आयोजित करने का अधिकार केवल मुख्यमंत्री के पास सुरक्षित है.

भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है. जिस प्रकार शक्तियां प्रधानमंत्री में निहित होती हैं, उसी प्रकार राज्य की शक्तियां मुख्यमंत्री में निहित होती हैं. कागजी उपमुख्यमंत्री कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं. ऐसी तानाशाही से उत्तर प्रदेश का भला नहीं होगा. मुख्यमंत्री को इस पर अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए.

दरअसल केशव प्रसाद मौर्य विधान परिषद में सदन के नेता हैं. इस हैसियत से वे 2023 में शीतकालीन सत्र में भी प्रदेश के बड़े पुलिस अधिाकरियों के साथ बैठक कर चुके हैं. उनके फेसबुक प्रोफाइल से ली गई फोटो की स्क्रीन शॉट  नीचे संलग्न है. चूंकि मौर्य ने फोटो के साथ ऐसा कैप्शन लिख दिया जिससे अफवाह फैलने लगी. मौर्य ने लिखा था कि उन्होंने पुलिस को आदेश दिया है कि पुलिस स्टेशनों पर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करे, बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएं और साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं पर व्यापक रूप से अंकुश लगाने के प्रयास करे. मौर्य के इस आदेश को आधार बनाकर तिल का ताड़ किया जाने लगा.मौर्य वैसे भी प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं. और इस तरह का आदेश वो पुलिस को दे ही सकते हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर