Explore

Search

December 8, 2025 3:59 am

फिर हुआ ऐसा कांड! शख्स ने किया दोस्तों को फोन- तेरा यार बाप बन गया है….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एक शख्स के लिए पिता बनने की ख़ुशी काफी बड़ी होती है. पिता बनते ही उसके ऊपर जिम्मेदारियां आ जाती है, जिसे वो खुशी-खुशी निभाता है. अपने पिता बनने की खुशी को वो घर-परिवार और दोस्तों के साथ मनाता है. लेकिन जयपुर में रहने वाले एक शख्स को दोस्तों के साथ ये खुशी बांटना महंगा पड़ गया. हालात ऐसे हो गए कि विवाद में गोलीबारी हुई, जिसके कारण पिता बनने के चंद दिनों बाद ही बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया.

जयपुर के स्टेट हाईवे पर कार के अंदर ही गोलीबारी होने लगी. इसमें एक शख्स को गोली लग गई और वो गंभीर रुप से घायल हो गया. कार में मौजूद बाकी तीन लोग उसे अस्पताल में छोड़ भाग गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. जब मामले की तहकीकात की गई तो पता चला कि बाप बनने की ख़ुशी मनाने के दौरान दोस्तों से हुए विवाद में युवक की जान चली गई.

किरेन रिजिजू ने किया पलटवार: ‘प्रोटेम स्पीकर पर फैसला परंपरा के खिलाफ’, बोले जयराम रमेश….

कर रहा था पार्टी

जानकारी के मुताबिक़, कैराला की ढाणी लाली में रहने वाले मुकेश गुर्जर पिता बना था. बाप बनने की इस खुशी को बांटने के लिए उसने अपने तीन दोस्तों को बुलाया. मुकेश अपने दोस्तों पुष्पेंद्र, सुंदर और अनुराग के साथ पार्टी कर रहा था. चारों कार में ही रात के साढ़े आठ बजे शराब पार्टी कर रहे थे. इस दौरान स्टेट हाईवे पर बाणगंगा नदी पुलिया के पास दोस्तों में विवाद हो गया. इसी दौरान गोली चल गई.

सीधे लगी सिर पर

कार के अंदर गोली चलने से वो सीधे मुकेश के सिर पर लगी. इसके बाद उसके सिर से खून निकलने लगा. इसे लहूलुहान देख दोस्तों ने सीधे उसे सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद दोस्त कार और मुकेश को छोड़ भाग गए. अस्पताल में मुकेश ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में दो दोस्तों को अरेस्ट कर लिया है और एक की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि बीस दिन पहले ही मुकेश पिता बना था और इसी को लेकर वो दोस्तों के साथ दारु पार्टी कर रहा था.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर