Explore

Search

April 2, 2025 8:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

महिला ने एयरलाइन के खिलाफ किया केस……’उड़ते विमान में पुरुष यात्री ने किया गंदा काम…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Harassment in Flight: अमेरिका में एक महिला को उड़ते विमान में साथी पुरुष यात्री द्वारा यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। महिला ने केबिन क्रू से इसकी शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायत खारिज कर दी गई। इसके बाद महिला ने एयरलाइन के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

लक्जरी वीगन लेदर ब्रांड Mela सहित कई कंपनियों की सीईओ नील एल्शेरिफ के साथ यह घटना 27 मई को घटी। वह न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे से मिलान की यात्रा कर रही थी। ब्रुकलिन के फेडरल कोर्ट में दायर केस के अनुसार एल्शेरिफ के ठीक बगल में “जॉन डो” नाम का व्यक्ति बैठा था। वह कई गिलास शैंपेन पीने के बाद नशे में था।

What is Dewy Makeup: हर एक्ट्रेस है इस लुक की फैन, दिखना है यंग और फ्रेश तो इस मेकअप को करें ट्राई…….’कियारा आडवाणी हो या सारा अली खान……

केबिन की लाइटें मंद होने के बाद जॉन डो ने शुरू कर दी गंदी हरकत

केबिन की लाइटें मंद होने के बाद जॉन डो ने करीब 60 मिनट तक गंदी हरकत की। इस दौरान न तो फ्लाइट अटेंडेंट और न ही कोई अन्य क्रू मेंबर प्रीमियम इकोनॉमी केबिन में घुसा। एल्शेरिफ को अपनी सुरक्षा का डर था। उसे उम्मीद थी कि कोई क्रू सदस्य हस्तक्षेप करेगा।

एल्शेरिफ ने एक फ्लाइट अटेंडेंट को अपने साथ हुए गलत हरकत की सूचना दी तो उसने उदासीनता से जवाब दिया। क्रू मेंबर के सदस्य ने उनसे कहा कि वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है जो वह कर सकती है। उसे अपने सीट पर वापस चले जाना चाहिए।

फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा- पुरुष ऐसे ही काम करते हैं

एल्शेरिफ ने 3000 डॉलर (2.5 लाख रुपए से अधिक) में टिकट खरीदा था। उसकी शिकायत पर फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा, “पुरुष बस ऐसे ही काम करते हैं। उसके अपने पति ने भी “ऐसी ही हरकतें” की हैं।”

एल्शेरिफ ने आरोप लगाया है कि विमान के चालक दल ने घटना की सूचना नहीं दी। जॉन डो से बात भी नहीं की गई। एल्शेरिफ अरब और मध्य पूर्वी मूल की हैं। उन्होंने एयरलाइन द्वारा मामले को संभालने में नस्लीय पक्षपात का भी आरोप लगाया है। उनका दावा है कि वह अरब महिला हैं, इसलिए उनकी रिपोर्ट को यौन उत्पीड़न के मामले के रूप में नहीं देखा गया।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर