auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 4, 2025 10:58 pm

मकानों के पट्टे का इं​तजार होगा खत्म, निकायों ने शुरू की तैयारी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई सरकार के गठन के साथ ही लोगों को मकान का पट्टा देने की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि इसमें एक बड़ी अड़चन सामने आई है। पट्टों का जो प्रारूप है, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोटो है। ऐसे में जयपुर नगर निगम ग्रेटर सहित कई निकायोंने डीएलबी को प्रारूप बदलने के लिए पत्र लिखा है।

डीएलबी अधिकारियों का कहना है कि एक बार मंत्रिमंडल विस्तार हो जाए और विभाग को नए मंत्री मिल जाएं, इसके बाद जल्द ही प्रारूप को बदलवाकर नए पट्टे देने का काम शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि गहलोत सरकार के समय प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान में 10 लाख पट्टे देने का लक्ष्य रखा गया था। मगर सरकार 9 लाख 33 हजार ही पट्टे दे पाई। अभी सभी निकायों के पास करीब 50 हजार पट्टों के आवेदन लंबित पड़े हैं। जनता को यह भी इंतजार है कि क्या सरकार पूर्व में मिल रही छूट को यथावत रखती है या फिर नए सिरे से अभियान को शुरू करती है।

12 हजार से ज्यादा आवेदन लंबित : जयपुर की बात की जाए तो यहां भी 12 हजार से ज्यादा आवेदन लंबित चल रहे हैं। इसमें जयपुर विकास प्राधिकरण के 10 हजार और दोनों नगर निगम के करीब 2500 आवेदन लंबित चल रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकार ने अभियान की अवधि को मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया था। ऐसे में जो छूट है, वह भी मार्च तक लागू रहेगी।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login