Explore

Search

March 13, 2025 7:22 am

सच आया सामने……..’क्या तैमूर अली खान की नैनी को मिलती है 2.5 लाख रुपये फीस……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खबरों में रहते हैं. करीना के दोनों बच्चे तैमूर और जेह की फोटोज खूब वायरल होती हैं. इसी के साथ तैमूर और जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा भी आज फेमस चेहरा बन गई हैं. वो हमेशा बच्चों के साथ होती हैं और उनका ख्याल रखती हैं.

हाल ही में पिंकविला के Hindi Rush को दिए इंटरव्यू में उन्होंने करीना कपूर के घर से जुड़ी कई चीजों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि करीना सैफ भी वो ही खाना खाते हैं तो जो उनका स्टाफ खाता है.

ललिता ने बताया कि उन्हें तैमूर और जेह का ख्याल रखते हुए 8 साल हो गए हैं. करीना और सैफ सिंपल और नॉर्मल लोग हैं. उनके मॉर्निंग रुटीन में स्टाफ मेंबर्स के साथ खाना खाना होता है. ऐसा कुछ भी नहीं है कि स्टाफ के लिए अलग से कुछ बनेगा और सैफ-करीना के लिए अलग से कुछ. सभी के लिए एक ही क्वालिटी का खाना बनता है. कई बार तो हम सब साथ में खाना खाते हैं.

Rings of Power 2 Trailer: ‘रिंग्स ऑफ पावर’ के दूसरे सीजन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज……..’तबाही मचाने आ रहा है सौरोन…….’

आगे उन्होंने कहा- सैफ अली खान अच्छे कुक हैं. जब वो पटौदी जाते हैं तो अक्सर खुद खाना पकाते हैं. उन्हें कुकिंग पसंद है. मैं नॉनवेजिटेरियन नहीं खाती हूं पर सैफ सर लाल मांस बहुत अच्छा बनाते हैं. वो इटालियन फूड भी बहुत अच्छा बनाते हैं.

नैनी को मिलती है 2.5 लाख फीस?

इसी के साथ नैनी ललिता ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि उन्हें आखिर कितनी फीस मिलती है. जब उनसे पूछा गया कि खबरें हैं कि आपके 2.5 लाख रुपये फीस मिलती है? ये सुनकर वो हंसने लगीं और कहा- 2.5 लाख रुपये? काश, आपके शब्द सच हो जाएं. ये सब अफवाहें हैं. जब मैंने करीना से इस अफवाह के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था- ये सब मजाक है, बहन. इसे सीरियसली मत लेना.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर कार्यकारी समिति की बैठक एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर की जाएगी तैयार

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर