Explore

Search

October 15, 2025 9:00 pm

पहलगाम: आतंकियों को PM मोदी की चेतावनी! मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जनसभा को संबोधित किया. पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी का ये पहला संबोधन था. इस दौरान मोदी ने पहले पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी फिर भाषण की शुरुआत की. पीएम मोदी ने सख्त अंदाज में कहा कि पहलगाम में जिन आतंकियों ने बेकसूरों को मारा है और जिन लोगों ने इसकी साजिश रची है उनको कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी.

पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने मासूम लोगों को जिस बेरहमी से मारा है पूरा देश व्यथित है. सभी पीड़ित परिवारों के दुख में पूरा देश साथ खड़ा है. इस हमले में किसी ने अपना बेटा, भाई, पति मारा गया. पीएम मोदी ने कहा कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है.

एक्सपर्ट से जानें: छोटे बच्चों में डायबिटीज की शुरुआत में कैसे लक्षण दिखते हैं……

उन्होंने कहा कि जिन्होंने ये हमला किया है उन आतंकियों को, इस हमले की साजिश करने वालों उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी और मिलकर रहेगी. आतंक को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया के स्प्रिट को आतंकवाद से नहीं तोड़ा जा सकता है. आतंकियों की बची कुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंक आकाओं की कमर तोड़ कर रहेगी.

गांव मजबूत होंगे तभी भारत मजबूत होगा

पीएम मोदी ने कहा कि पूज्य बापू के दृढ़ विश्वास था कि जब तक भारत के गांव मजबूत नहीं होंगे, तब तक भारत का तेज विकास नहीं हो पाएगा. देश में पंचायती राज की परिकल्पना के पीछे यही भावना है. बीते दशक में पंचायतों को सशक्त करने के लिए एक के बाद एक कदम उठाए गए हैं. टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी पंचायतों को मजबूत किया गया है.पीएम मोदी ने डिजिटल होने के फायदे बताए.

जमीनों के दस्तावेजों के डिजिटलीकरण विवादों के निपटारे पर अहम भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश को संसद की नई इमारत मिली वहीं 30 हजार नए पंचायत भवन भी बनाए गए. सरकार की प्राथमिकता ग्राम पंचायतों को फंड देने की रही, जिससे गांवों का विकास हुआ.

महिलाओं को मजबूती, गरीबों को घर दिया जा रहा

लोकतंत्र ज्यादा से ज्यादा भागीदारी से सशक्त होता है. महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण से फायदा मिलेगा. बिहार की बहनों के स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के 1 हजार करोड़ की सहायता दी गई, जिससे वो सशक्त बनेंगी. लखपति दीदी भी बनाई गईं. गांवों में घर, सड़कें, शौचालय बने. गांव में लाखों करोड़ रुपये पहुंचे हैं.

रोजगार के नए मौके मिले हैं. पीएम आवाज योजना का लक्ष्य है कोई भी गरीब परिवार बेघर न हो. जिन्हें घर मिला उनके चेहरे पर संतोष और आत्म विश्वास का भाव है. 4 लाख करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनवाए गए हैं. 3 करोड़ और पक्के घर गरीबों को दिए जाएंगे.आज बिहार में 10 लाख गरीब परिवारों को आर्थिक मदद भेजी गई है, जिसमें बिहार के गावों 80 हजार और शहरों के 1 लाख परिवार शामिल हैं.

यहां मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ रही है. गांव में भी अच्छे अस्पताल बनें. बिहार में 10 हजार से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बने हैं. बिहार में जन औषधि केंद्र बनवाए गए हैं. बिहार के लोगों का 2 हजार करोड़ रुपये दवाई पर होने वाला खर्च बचा है. लाखों लोगों को मुफ्त इलाज मिला है. पीएम मोदी ने कहा कि पटना में मेट्रो का काम चल रहा है. यहां से नमो भारत रैपिड रेल की शुरुआत हुई है. मधुबनी, बेगूसराय के लाखों लोगों को इसका फायदा मिल रहा है.

मखाना दुनिया के लिए सुपरफूड है. हमने इसे जीआई टैग दिया गया है. बिहार का मखाना दुनिया भर के बाजारों तक सुपरफूड के रूप में पहुंचेगा. खेती के साथ-साथ मछली उत्पादन में भी बिहार आगे बढ़ रहा है. पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत भी सैकड़ों करोड़ रुपये के काम हुए हैं.

नीतीश कुमार ने क्या कहा?

सीएम नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने महिलाओं को पंचायत में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है. उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में प्रगति यात्रा के जरिए बिहार के कामों का जायजा लिया. पीएम मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार में बिहार में बहुत काम हुआ. सड़क योजना, बाढ़ नियंत्रण और स्वास्थ्य के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणाएं की. मखाना बोर्ड का ऐलान किया गया. विपक्षी पार्टी पर टिप्पणी पर करते हुए उन्होंने कहा कि उसने बहुत गड़बड़ किया है, हम उसे साथ कभी नहीं जा सकते.

पीएम मोदी ने बिहार की 869 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना के तहत लोगों घर की चाबियां सौंपी.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर