Explore

Search

July 5, 2025 7:15 pm

ये आंकड़े दे रहे संकेत……’इस बार केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, सरकार बढ़ा सकती है इतना DA

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

DA Hike: मई 2025 के लिए औद्योगिक श्रमिकों के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI-IW) 0.5 अंक बढ़कर 144 हो गया है. मार्च से मई तक तीन महीनों में इंडेक्स लगातार बढ़ा है. मार्च में 143, अप्रैल में 143.5 और अब मई में 144 रहा. इस ट्रेंड को देखते हुए जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (DA) में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी संभावना है. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 55 फीसदी है. डीए बढ़ोतरी का अंतिम फैसला जून 2025 के AICPI-IW डेटा पर निर्भर करेगा, जो इस साल अगस्त की शुरुआत में जारी किया जाएगा.

खाने की इन चीजों में होता है मौजूद……’शेफाली जरीवाला स्किन ग्लो के लिए लेती थीं ग्लूटाथियोन……

AICPI-IW इंडेक्स दे रहे बढ़ोतरी के संकेत

अगर जून 2025 में AICPI-IW इंडेक्स 0.5 पॉइंट बढ़कर 144.5 पर पहुंच जाता है, तो 12 महीने का औसत AICPI बढ़कर करीब 144.17 हो जाएगा. 7वें वेतन आयोग के फॉर्मूले के हिसाब से इस औसत को एडजस्ट करने के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अनुमानित DA करीब 58.85 फीसदी होगा.

इसका अर्थ यह होगा कि महंगाई भत्ता 55 फीसदी से बढ़कर 59 फीसदी हो जाएगा, जिसके नतीजे के रूप में जुलाई 2025 से 4 फीसदी की वृद्धि हो सकती है. इसलिए जून इंडेक्स में 0.5 अंकों की यह वृद्धि पहले के अनुमान से थोड़ी अधिक महंगाई भत्ते में बढोतरी का कारण बन सकती है.

इस फॉर्मूले से कैलकुलेट होता है डीए

डीए का कैलकुलेशन पिछले 12 महीनों के औसत AICPI-IW डेटा के आधार पर होता है. यह सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर तय होता है. जनवरी से मई तक के आंकड़े मिल चुके हैं और वे 3 फीसदी की बढ़ोतरी का आधार बनते दिख रहे हैं. अब जून के आंकड़े डीए में अंतिम बढ़ोतरी तय करेंगे.

  • डीए (%) = [(पिछले 12 महीनों का CPI-IW औसत) – 261.42] ÷ 261.42 × 100
  • यहां 261.42 इंडेक्स का बेस वैल्यू है. यह फॉर्मूला CPI-IW के मासिक औसत के आधार पर डीए निर्धारित करता है.
कब होगा डीए का ऐलान?

वैसे तो नया डीए जुलाई 2025 से लागू होगा, लेकिन सरकार आमतौर पर सितंबर-अक्टूबर में त्योहारी सीजन के आसपास इसका ऐलान करती है. इस बार भी ऐसा ही होने की संभावना है और दिवाली के आसपास इसका ऐलान किया जा सकता है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर