auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 1:00 am

वजह जान हो जाएंगे हैरान: वैभव सूर्यवंशी को अवॉर्ड में मिली लाखों की कार, लेकिन वो उसे चला क्यों नहीं सकते…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Vaibhav Suryavanshi Wins Curvv Super Striker of the Season Award: आईपीएल 2025 के युवा ‘रनबाज’ और बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी के लिए पिछला दो महीना किसी खूबसूरत सपने से कम नहीं रहा है। जिस उम्र में बच्चे ये सोच-सोचकर परेशान रहते हैं कि भविष्य में क्या होगा, उस उम्र में वैभव ने अपना भविष्य उज्जवल कर लिया है। आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को बड़ा तोहफा मिला है।

आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम किया। इसके बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी हुई और टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर प्रभावित करने वाले खिलाड़ियों को अलग-अलग अवॉर्ड दिया गया। उम्मीद थी कि राजस्थान रॉयल्स के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी को बेस्ट ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड मिलेगा, लेकिन इस रेस में गुजरात टाइटंस के स्टार ओपनर साई सुदर्शन ने बाजी मार ली।

गुड़हल को इन 5 तरीकों से करें स्किन केयर में शामिल…..’गर्मी में गुलाब सा निखरेगा चेहरा…….

वैभव सूर्यवंशी को मिली करोड़ों की कार

आईपीएल इतिहास के सबसे युवा शतकवीर वैभव सूर्यवंशी को इस सीजन सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने के लिए कर्व सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला। अहमदाबाद में हुए फाइनल मैच के बाद वो खुद इस पुरस्कार को लेने पहुंचे। उन्हें चमचमाती टाटा कर्व कार दी गई जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है। दिलचस्प बात ये है कि वैभव सूर्यवंशी इस कार को चला नहीं पाएंगे।

वैभव सूर्यवंशी क्यों नहीं चला पाएंगे इनाम वाली कार?

आईपीएल में कदम रखते ही वैभव सूर्यवंशी छा गए। उन्होंने पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर आईपीएल के करियर का आगाज किया। तीसरे मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक ठोककर सनसनी मचा दी। राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर ने इस सीजन में 206.55 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 252 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट होने के कारण उन्हें कर्व सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला। हालांकि, वो इस कार को चला नहीं पाएंगे।

इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि वैभव सूर्यवंशी अभी सिर्फ 14 साल के हैं। उनका जन्म 27 मार्च, 2011 को हुआ था। इस हिसाब से देखें तो वो अभी 18 साल के नहीं हुए हैं और उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है। यही वो वजह है जिसके चलते वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में इनाम के रूप में मिली टाटा कर्व कार को चला नहीं पाएंगे.

RCB बनी आईपीएल 2025 की चैंपियन 

आईपीएल 2025 के फाइनल की बात करें तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए ब्लॉकबस्टर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया। 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद RCB की टीम खिताब जीतने में कामयाब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रेयस अय्यर एंड कंपनी 184 रन ही बना सकी। शशांक सिंह ने 30 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली और जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी, लेकिन 6 रन दूर रह गए। RCB की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login