Explore

Search

October 15, 2025 7:51 pm

जिंदगी का असली मजा तो ये विदेशी क्रिकेटर ले रहा! 6 महीने काम, 6 महीने आराम और कमाई 27 करोड़……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक क्रिकेट बहुत तेजी से बदल रहा है। एक जमाना था जब खिलाड़ी सालों भर मैदान पर बिताकर भी ज्यादा कमाई नहीं कर पाते थे, लेकिन अब आलम ये है कि साल में 6 महीने आराम करने के बावजूद खाते में 25-30 करोड़ रुपये आ जाते हैं।

आज हम बात करेंगे कि उस खिलाड़ी की, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया, लेकिन ये निर्णय उन्होंने सोच समझकर लिया। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद इस खिलाड़ी की कमाई में कोई कमी नहीं हुई है, बल्कि और अधिक कमाने का मौका भी मिल गया है।

चलिए सस्पेंस खत्म करते हुए इस खिलाड़ी का नाम बता दी देते हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी कहेंगे- वाह! भईया लाइफ हो तो ऐसी। हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की, जिन्होंने इसी साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सारा फोकस T20 लीग पर लगाने का फैसला किया।

सलमान खान लेकर आएंगे पॉलिटिकल थीम से जुड़ा नया ट्विस्ट……’Bigg Boss 19 में बनेगी ‘सरकार’

6 महीने में 27 करोड़ कमाते हैं हेनरिक क्लासेन

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन अब साल में सिर्फ 6 महीने क्रिकेट के मैदान पर बिताते हैं और उसमें जमकर कमाई करते हैं। क्लासेन ये कमाई दुनियाभर की कुछ लोकप्रिय T20 लीग में खेलकर करते हैं। 34 वर्षीय क्लासेन जनवरी में एक्टिव हो जाते हैं और उनके काम की शुरुआत इसी महीने से होती है जब वो साउथ अफ्रीका की SA20 लीग में खेलते हैं। पिछले सीजन उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए 45 लाख रुपये मिल रहे थे, लेकिन अगले सीजन में ये राशि बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

हेनरिक क्लासेन की IPL सैलरी

साउथ अफ्रीकी स्टार हेनरिक क्लासेन सबसे ज्यादा कमाई आईपीएल से करते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें पिछले सीजन से पहले रिटेन करने का फैसला किया और उनके लिए तिजोरी खोलते हुए 23 करोड़ लूटा दिए। SA20 और IPL के अलावा हेनरिक क्लासेन जून में मेजर लीग क्रिकेट खेलते हैं और फिर अगस्त में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं। इन सभी टी20 लीग को मिलाकर हेनरिक क्लासेन की सैलरी 27 करोड़ से भी थोड़ी ज्यादा होती है। इसके बाद वो लगभग 6 महीने घर पर आराम करते हैं।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर