Explore

Search

January 28, 2026 1:21 pm

टीम इंडिया के खिलाफ खेला था पिछला मैच……’इंग्लैंड के खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक लिया ब्रेक…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रही इंग्लैंड की टीम के अनुभवी खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है. टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे बॉलिंग ऑलराउंडर जेमी ओवरटन ने ये चौंकाने वाला फैसला लिया है. 31 साल के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट समेत सभी तरह के रेड-बॉल क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए खुद को अलग करने का फैसला किया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी.

Health Tips: जानिए कैसे करेगा काम…….’अब इंजेक्शन से घटेगा वजन, भारत में ‘वेगोवी’ लॉन्च…..

‘द हंड्रेड’ में लंदन स्पिरिट का हिस्सा रहे जेमी ओवरटन ने सोमवार 1 सितंबर को ये ऐलान किया. ओवरटन ने कहा है कि वो फिलहाल सिर्फ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ही अपना ध्यान लगाना चाहते हैं और इस गेम में ज्यादा से ज्यादा वक्त तक खेलते रहना चाहते हैं. ओवरटन के फैसले से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भी हैरान नजर आया लेकिन कहा कि वो उनके फैसले का सम्मान करते हैं.

ओवरटन ने इस वजह से लिया ब्रेक

इंग्लैंड के लिए सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेलने वाले जेमी ओवरटन ने अपना पिछला मुकाबला भारत के खिलाफ ओवल में खेला था. अपने 2 टेस्ट के करियर में उन्होंने 4 विकेट लिए थे और 106 रन बनाए थे. ओवल टेस्ट मैच में उन्होंने सिर्फ 2 विकेट झटके थे, जबकि 9 रन ही बना सके थे. वो इंग्लैंड को हार से भी नहीं बचा सके थे.

अपने फैसले की वजह बताते हुए ओवरटन ने कहा कि वो करियर के ऐसे पड़ाव पर हैं जहां लगातार 12 महीने क्रिकेट नहीं खेल सकते. उन्होंने इसे मानसिक और शारीरिक तौर पर मुश्किल स्थिति बताया लेकिन साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अपने करियर की बुनियाद भी बताया.

ऐसा रहा ओवरटन का फर्स्ट क्लास करियर

ओवरटन इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज में चुने जाने के दावेदार थे. हालांकि अब उन्होंने अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया है और इसके चलते इंग्लैंड के सेलेक्टर्स को अपनी योजना में बदलाव करना पड़ेगा. ओवरटन ने टेस्ट मैच तो सिर्फ 2 ही खेले लेकिन सरे और समरसेट के लिए काउंटी चैंपियनशिप में कई मैच खेले. इसके अलावा ओवरटन ने इंग्लैंड A के लिए भी कुछ मैच खेले. कुल मिलाकर ओवरटन ने 99 फर्स्ट क्लास मैच में 239 विकेट लिए और साथ ही 2410 रन भी बनाए.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर