Explore

Search

November 13, 2025 4:12 am

7 साल तक रहा था बैन……’स्पॉट फिक्सिंग में जेल जा चुके खिलाड़ी को बनाया गया हेड कोच…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2013 में हुए स्पॉट फिक्सिंग ने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. इस फिक्सिंग की वजह से भारतीय टीम के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स (RR) के दो खिलाड़ियों का करियर खत्म हो गया था. इसी मामले में RR के पूर्व स्पिनर को जेल भेजा गया था. हालांकि सबूतों के अभाव में सभी खिलाड़ियों को कोर्ट ने बरी कर दिया था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन खिलाड़ियों पर सख्त एक्शन लिया था. अब इसी खिलाड़ी को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी है.

अगर आप अवसाद से ग्रसित हैं; तो करे ये उपाय!

मुंबई अंडर-14 टीम के हेड कोच बने

IPL 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी ठहराए गए राजस्थान रॉयल्स के पूर्व स्पिनर अंकित चव्हाण को MCA ने अंडर-14 टीम का हेड कोच बनाया है. अंकित पर BCCI ने साल 2013 में आजीवन प्रतिबंध लगाया था, लेकिन 2021 में इसे घटाकर सात साल कर दिया गया था. इसके बाद साल 2023 में अंकित ने क्लब क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने मुंबई के कर्नाटक स्पोर्ट्स क्लब के लिए क्रिकेट खेलना जारी रखा. इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट की कोचिंग के लिए लेवल-1 की परीक्षा पास की. इसके बाद MCA ने उन्हें मुंबई की अंडर-14 टीम का हेड कोच बना दिया. इस पर अंकित ने MCA का धन्यवाद किया है.

MCA को दिया धन्यवाद

रिपोर्ट्स के मुताबिक हेड कोच बनने के बाद अंकित चव्हाण ने कहा कि ये मेरे करियर की दूसरी पारी है. इसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था. मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे ये मौका दिया. अंडर-14 टीम के खिलाड़ियों को अच्छी कोचिंग देना मेरा मकसद है.

क्या था पूरा मामला?

IPL 2013 एस. श्रीसंत, अजीत चंडिला और अंकित चव्हाण पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे. इसके बाद BCCI की अनुशासन समिति ने तीनों खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि साल 2015 में दिल्ली की ट्रॉयल कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी को बरी कर दिया था, लेकिन BCCI ने प्रतिबंध जारी रखा.

इसके बाद जून 2021 में BCCI ने सभी पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल कर दिया था. अंकित ने मुंबई की ओर से 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 571 रन और 53 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 13 IPL मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 8 विकेट हासिल किए थे.

इनको मिली बड़ी जिम्मेदारी

मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू सीजन के लिए कोच और चयनकर्ता नियुक्तियों की भी घोषणा की है. ओंकार साल्वी मुंबई रणजी टीम के हेड कोच बने रहेंगे. उनके नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल को चयन समिति के अध्यक्ष पद पर भी बरकरार रखा गया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर