भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. वह इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. माना जा रहा है कि आईपीएल के अगले सीजन से पहले वह अपनी टीम बदल सकते हैं. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. केरल क्रिकेट लीग (KCL) के दूसरे सीजन से पहले उनकी टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने बड़ा ऐलान किया है. कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने आगामी सीजन के लिए सैली सैमसन को कप्तान बनाया है. सैली सैमसन और कोई नहीं बल्कि संजू सैमसन के बड़े भाई हैं.
एक्सपर्ट से जानें……’क्या पेट का साफ न होना बन सकता है; पिंपल्स की वजह……
संजू सैमसन के बड़े भाई बने कप्तान
संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग 2025 के ऑक्शन में काफा डिमांड में रहे थे. कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने संजू को 26.80 लाख रुपए में खरीदा था. इस ऑक्शन में सभी टीमों के पास खिलाड़ियों पर खर्च करने के लिए 50-50 लाख रुपए थे. लेकिन कोची ब्लू टाइगर्स ने संजू को अपनी टीम में शामिल करने के लिए अपने टोटल पर्स की 50% से ज्यादा की रकम खर्च कर दी थी. इसी के साथ वह इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए थे. हालांकि, उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी ना मिलना काफी चौंकाने वाला है. हालांकि वह टीम के उपकप्तान होंगे.
सैली सैमसन को कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने ऑक्शन के दौरान सिर्फ 75,000 रुपए में खरीदा था. अब उन पर टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने अभी तक केरल के लिए कभी नहीं खेला है. वह एक बल्लेबाज के साथ-साथ तेज गेंदबाज भी हैं. सैली सैमसन ने अभी तक 6 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 38 रन दर्ज हैं.
पहली बार लीग में लेंगे हिस्सा
संजू सैमसन पहली बार केरल क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. केरल क्रिकेट लीग के पहले सीजन में संजू सैमसन लीग एंबेसडर थे. वो इस सीजन में इसलिए खेल नहीं पाए थे क्योंकि वो टीम इंडिया की ओर से हिस्सा ले रहे थे. हालांकि, इस बार वह खेलते हुए नजर आंएंगे. इस टूर्नामेंट का दूसरा सीजन 21 अगस्त से 6 सितंबर तक खेला जाएगा. बता दें, पिछले सीजन कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम पांचवें स्थान पर रही थी.
