19 सितंबर को भारत ने एक सितारा खो दिया. मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग दुनिया को अलविदा कह गए और अपनो लाखों फैंस को गमगीन कर गए. इस मामले पर जांच जारी है. हाल ही में सिंगापुर पुलिस बल (SPF) ने भारतीय हाई कमिशन को सिंगर की ऑटोप्सी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें उनकी मौत को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
असम और भारत के लाखों फैंस के दिलों में राज करने वाले मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की पिछले महीने सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई दुखद मौत हो गई. इस मामले की जांच जारी है. जुबिन की पत्नी और परिवार ने जहां सीआईडी जांच के लिए गुहार लगाई है. शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उनकी मृत्यु स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई, लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तैराकी के दौरान हुआ.
सिंगापुर पुलिस फोर्स (एसपीएफ) ने ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स के हवाले से बताया कि सिंगापुर पुलिस बल (SPF) ने भारतीय हाई कमिशन को ऑटोप्सी रिपोर्ट की एक कॉपी सौंपी है. पुलिस ने शुरुआती जांच में किसी ‘फाउल प्ले’ (अपराधिक हस्तक्षेप) को खारिज किया है. इसका मतलब है कि उनकी हत्या या किसी आपराधिक हमले का शक नहीं है. एसपीएफ के मुताबिक, 52 साल के जुबिन को 19 सितंबर को सेंट जॉन्स आइलैंड के पास पानी से बेहोशी की हालत में निकाला गया और सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसी दिन उनकी मौत हो गई.
क्या हुआ था उस दिन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 सितंबर को जूबिन एक यॉट पर दर्जनभर लोगों के साथ थे. एक्स पर 20 सितंबर को पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्हें लाइफ जैकेट पहनकर पानी में कूदते देखा गया. हालांकि, वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि जुबिन ने कुछ मिनट बाद लाइफ जैकेट उतार दी और दोबारा पानी में कूद गए, जिसके बाद यह हादसा हुआ. सिंगापुर पुलिस ने जनता से इस घटना से संबंधित किसी भी वीडियो या तस्वीर को साझा न करने की अपील की है.
मौत का कारण और जांच
सिंगापुर के अस्पताल द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण ‘डूबना’ बताया गया है. द स्ट्रेट्स टाइम्स के हवाले से लिम्न लॉ कॉरपोरेशन की एसोसिएट डायरेक्टर एनजी काई लिंग ने कहा कि इस मामले में कोरोनर जांच से यह स्पष्ट हो सकता है कि जुबिन की मौत से पहले की घटनाएं क्या थीं. यह जांच मृतक की पहचान, मौत का समय, स्थान और कारणों को स्पष्ट कर सकती है.
भारत-सिंगापुर उत्सव में शामिल होने आए थे जूबिन
जुबिन गर्ग सिंगापुर में भारत-सिंगापुर कूटनीतिक संबंधों के 60वें वर्ष और भारत-आसियान पर्यटन वर्ष के उत्सव के लिए आयोजित नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने आए थे. यह भव्य आयोजन 19-21 सितंबर को होना था, लेकिन उनके निधन के कारण सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए.
असम पुलिस ने की गिरफ्तारी
इस बीच, असम पुलिस ने बुधवार को दिल्ली से जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानु महांता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत गैर-इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मृत्यु का कारण बनने का मामला दर्ज किया है.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप