Explore

Search

March 11, 2025 12:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

बेटों से बोला- महाकुंभ में खो गई मां, फिर ऐसे पहुंचा जेल………’दिल्ली से प्रयागराज लाकर पत्नी को मार डाला……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रयागराज महाकुंभ में दिल्ली से आकर एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पति अशोक वाल्मीकि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार पति के मुताबिक उसका दिल्ली में ही एक महिला से अफेयर चल रहा था. जिसका उसकी पत्नी मीनाक्षी विरोध करती थी और दोनों के बीच इसको लेकर अक्सर विवाद भी होता था. जिसके चलते पति अशोक ने पत्नी की हत्या करने की साजिश रची. पति अशोक 17 फरवरी को दिल्ली से पत्नी को लेकर महाकुंभ पहुंचा. ‌झूंसी इलाके में 18 फरवरी की रात लॉज में एक कमरा किराए पर लिया. यहीं पर उसने धारदार हथियार से पत्नी मीनाक्षी की गला रेतकर हत्या कर दी और सामान लेकर फरार हो गया. हत्या के बाद अशोक ने घर वालों को फोन पर जानकारी दी कि उसकी पत्नी महाकुंभ में कहीं खो गई है.

Cloves Benefits & Disadvantages: जानिए कौन हैं ये लोग……’लौंग सर्दियों के लिए है फायदेमंद पर इन लोगों के लिए हानिकारक……

लेकिन 21 फरवरी को मृतका मीनाक्षी का 22 वर्षीय बेटा अश्विन उसे तलाश करते हुए प्रयागराज पहुंच गया. उसने पोस्टमार्टम हाउस जाकर मां के शव की शिनाख्त की. इसके बाद प्रयागराज की झूंसी थाना पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की.  पुलिस को जानकारी मिली कि बगैर किसी आईडी के कुछ घंटे के लिए लॉज में अशोक वाल्मीकि ने कमरा लिया था. यहां पर पत्नी को ठिकाने लगाने के बाद वह फरार हो गया था. जिसके बाद लाज मलिक की सूचना पर झूंसी थाना पुलिस 19 फरवरी को मौके पर पहुंची थी. लॉज मलिक ने बताया था कि 500 रुपए में दोनों ने पति-पत्नी बताते हुए लाज में यह कमरा लिया था.

पूछताछ में कबूली हत्या की बात

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि 17 फरवरी को महाकुंभ नहाने के लिए अशोक वाल्मीकि पत्नी मीनाक्षी को लेकर प्रयागराज आया था. 18 फरवरी को उसने झूंसी के लॉज में पत्नी मीनाक्षी की हत्या कर दी थी. पुलिस की जांच पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि अशोक दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मी है. बेटे अश्विन के जरिए पुलिस ने अशोक को प्रयागराज के बैरहना बुलाया था. 21 फरवरी को अशोक के बैरहना पहुंचते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो अशोक ने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली.

चार महीने से रच रहा था हत्या की साजिश

उसने बताया कि दिल्ली में एक महिला से उसके अवैध संबंध हैं, जिसकी जानकारी मीनाक्षी को हो गई थी और इसी के चलते उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे. अशोक ने चाकू से गला रेत कर पत्नी की हत्या की थी. साथ ही अशोक ने पुलिस को बताया कि संगम स्नान से पहले उसने 22 सेकंड का एक वीडियो भी बनाया था, जिसे उसने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और इसके कुछ घंटे बाद ही उसने पत्नी मीनाक्षी की हत्या कर दी थी. अशोक ने पुलिस की पूछताछ में यह भी खुलासा किया है कि वह 4 महीने से पत्नी की हत्या की साजिश रच रहा था. झूंसी थाना अध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक मृतका मीनाक्षी मूल रूप से बुलंदशहर की रहने वाली थी. वह पिछले कई सालों से परिवार के साथ दिल्ली में रहती थी. उसके तीन बेटे हैं. फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी पति अशोक वाल्मीकि को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर