Explore

Search

November 14, 2025 5:35 pm

भारत में नहीं मिलती…..’जो शराब सिराज ने ठुकराई, उसकी इतनी ज्यादा है कीमत…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

4 अगस्त को सारी दुनिया की निगाहें ओवल पर जमीं थीं. वो इसलिए क्योंकि फैसला एक लंबे अर्से बाद खेले जा रहे रोमांचक टेस्ट का होना था. दिलों की धड़कनें तेज थीं, हालात पल-पल बदल रहे थे, लेकिन अंत में जीत टीम इंडिया की हुई. भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट मात्र 6 रन के अंतर से जीता, जो कि रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में उसकी सबसे छोटी जीत रही.

इस जीत के बाद ओवल टेस्ट में 9 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब इंग्लैंड में परंपरा रही है प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी को मेडल के साथ अवॉर्ड के तौर पर शैंपेन की बोतल देने की. लेकिन, मोहम्मद सिराज ने शराब की बोतल नहीं ली.

रिसर्च से जानिए: ‘क्या टाइट कपड़े पहनना स्पर्म काउंट घटा सकता है…….

सिराज ने क्यों ठुकराई शराब की बोतल?

सबसे पहले तो ये जानिए कि मोहम्मद सिराज ने शैंपेन की बोतल लेने से इनकार किया क्यों? ऐसा उन्होंने अपनी धार्मिक मान्यताओं की वजह से किया. इस्लाम धर्म में शराब को हराम या अपवित्र माना जाता है. बस वही सिराज के शराब की बोतल को ठुकराने की वजह बन गया. अब सवाल ये है कि सिराज ने जो शराब ठुकराई, उसकी खास बात क्या है? मतलब, उसकी कीमत कितनी है? वो तैयार कैसे होती है? और, उसका स्वाद कैसा होता है?

इतनी ज्यादा है उस शराब की कीमत

सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद चैपल डाउन शैंपेन की बोतल दी जा रही थी, जो कि UK का ब्रांड है. सिराज ने भले ही अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण उसे नहीं लिया, मगर भारतीय बाजारों में उसकी कीमत 15,425 रुपये से शुरू होती है. भारतीय बाजारों में ये शैंपेन उपलब्ध नहीं बताई जाती.

चैपल डाउन शैंपेन की खास बात

अब सवाल है कि चैपल डाउन शैंपेन बनती किस चीज की है? मिली जानकारी के मुताबिक, इसे अंगूरों से तैयार किया जाता है. चैपल डाउन वाइन में कुरकुरे खट्टे, मुलायम लाल सेब और हल्के एशियाई मसालों के स्वाद है. इस शराब को किसी खास अवसर या समारोह के लिए बिल्कुल परफेक्ट माना जाता है.

मुस्लिम खिलाड़ी शैंपेन सेलिब्रेशन से रहते हैं दूर

ओवल टेस्ट के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए शुभमन गिल को भी चैपल डाउन शराब की बोतल ही मिली थी. उन्होंने तो उसे स्वीकार किया मगर सिराज ने ठुकरा दिया. और, ऐसा दुनिया का हर मुस्लिम खिलाड़ी करता है, फिर चाहे वो किसी भी खेल में हो. मुस्लिम खिलाड़ी हमेशा ही शैंपेन सेलिब्रेशन से दूर रहे हैं.

 

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर