auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 3, 2025 11:35 am

लगा दिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के……’एशिया कप 2025 से पहले UAE के कप्तान ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rohit Sharma Sixes Record: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है, लेकिन भारत को यूएई को टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि हाल ही में ट्राई सीरीज में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने बड़ा कारनामा करके दिखाया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में न सिर्फ अर्धशतकीय पारी खेली, बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। आइए जानते हैं उनके इस रिकॉर्ड के बारे में

Bigg Boss: 19 सलमान खान के रियलिटी शो में हिस्सा लेंगे “Divyanka Tripathi” और “Sharad Malhotra”

मोहम्मद वसीम ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अफगानिस्तान और यूएई के बीच टी20 मुकाबले में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने 37 गेंद में 67 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के अपने बल्ले से लगाए। इसके साथ ही मोहम्मद वसीम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन गए हैं। अब तक 54 मैच में उनके नाम 110 छक्के हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 62 टी20 इंटरनेशनल मैच में 105 छक्के जड़े थे।

अर्धशतक में भी छोड़ रोहित और विलियमसन को पीछे

यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में अपना 17वां टी20 अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही वो रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने अपने टी20 करियर में 16-16 अर्धशतक बतौर कप्तान जड़े थे। इस लिस्ट में पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम नंबर वन पर है, जिनके नाम 26 अर्धशतक हैं।

एशिया कप में कब होगा भारत और यूएई का मुकाबला

एशिया कप 2025 में यूएई का मुकाबला सबसे पहले 10 सितंबर को भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इसके बाद यूएई को पाकिस्तान और ओमान के साथ भी एशिया कप के मुकाबले खेलने हैं। ट्राई सीरीज में यूएई और अफगानिस्तान के बीच में मुकाबले की बात की जाए, तो कप्तान मोहम्मद वसीम की धमाकेदार पारी के बावजूद यूएई को जीत नहीं मिल सकी। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए, जवाब में यूएई की टीम लक्ष्य से 38 रन दूर रह गई और अफगानिस्तान ने मैच अपने नाम किया।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login