The Great Indian Kapil Show Promo: नेटफ्लिक्स ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के आने वाले एपिसोड का एक नया प्रोमो शेयर किया है. इस बार कपिल शर्मा के शो पर मशहूर सेलिब्रिटी जोड़ी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा नज़र आने वाले हैं. नए प्रोमो की शुरुआत में परिणीति और राघव मंच पर शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि प्रोमो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि कपिल के शो पर राघव चड्ढा नंगे पैर ही पहुंच जाते हैं. उनका बिना जूतों के मंच पर आना सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
दरअसल प्रोमो में दिखाया गया है कि जैसे राघव और परिणीति द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मंच पर आते हैं, तो एक्ट्रेस के पति नंगे पैर होते हैं. उन्हें बिना जूतों के देख कपिल शर्मा तुरंत उन पर तंज कसते हुए कहते हैं, “मन्नत मांगी थी आपने कि मेरी परी से शादी होगी तो मैं कपिल के शो पर नंगे पांव जाऊंगा?” ये सुनकर ऑडियंस जोरों से हंसती है.
घर पर ऐसे बनाएं लाइटवेट मॉइस्चराइजर……’मानसून में स्किन नहीं होगी चिपचिपी……
कपिल के शो राघव चड्ढा के जूते चोरी
कपिल के सवाल का जवाब देते हुए राघव चड्ढा शिकायत करते हैं कि जब वह बैकस्टेज थे, तो किसी ने उनके जूते चुरा लिए. इतना कहते ही कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा शो के मंच पर राघव के जूते लेकर आते हैं और उन्हें “जीजू-जीजू” कहकर पुकारने लगते हैं. वे राघव से कहते हैं कि अगर उन्हें अपने जूते वापस चाहिए तो वह उन्हें पैसे दें. राघव मज़ाक करते हुए कहते हैं कि नेता की जेब से पैसा निकलवाना मुश्किल है.
कपिल शर्मा आगे राघव चड्ढा से पूछते हैं कि क्या मुश्किल है: चुनाव जीतना या पत्नी का दिल जीतना? परिणीत तुरंत जवाब देती हैं कि उनके लिए राघव का ध्यान उसके काम से हटाना मुश्किल है. कॉमेडियन मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं कि इसका मतलब ये है कि हमारे नेता काम करना चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नियां उन्हें ऐसा करने नहीं देतीं.
परिणीति-राघन के बीच प्यार भरी नोक-झोंक
अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए राघव प्रोमो में आगे बताते हैं कि यह पहली नज़र का प्यार था. परिणीति चोपड़ा ने कहा कि यह उनकी तरफ से था. परिणीति के ऐसा कहने के बाद, कपिल, एक्ट्रेस से उनके साथ ब्रेकफास्ट डेट पर जाने के बारे में सवाल करते हैं और कहते हैं कि उन्हें भी शायद वह पसंद आए होंगे. इसी बीच परिणीति और राघव के बीच प्यार भीर नोक-झोंक देखने को भी मिलती है.
