Explore

Search

October 16, 2025 4:56 am

ट्रंप ने किया बड़ा दावा…….’अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने ही रूस को बनाया था ताकतवर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन अपने बयानों और टिप्पणियों के लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद बराक ओबामा सवालों के घेरे में आ गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को वेस्ट प्वाइंट के दीक्षांत समारोह में अपने भाषण के दौरान रूस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के संबंधों को लेकर बड़ा दावा किया.

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित की थी, जिसे विरोधियों ने ‘चुरा’ लिया. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस को हाइपरसोनिक मिसाइल की तकनीक दी है. ट्रंप के इस बयान को समारोह में कोई खास तवज्जो नहीं मिले, लेकिन एक अधिकारी ने बताया कि उनके बयान ने उन्हें चौंका दिया में नहीं हैं.

गुड़हल को इन 5 तरीकों से करें स्किन केयर में शामिल…..’गर्मी में गुलाब सा निखरेगा चेहरा…….

पहले भी ट्रंप बोल चुके हैं हमला

ट्रंप ने पहले कहा था, “रूस ने डिजाइन चुराया है, उन्हें यह हमसे मिला है.” फिर उन्होंने फॉक्स न्यूज़ से कहा कि किसी बुरे व्यक्ति ने उन्हें डिजाइन दिया है. उसी बातचीत में, उन्होंने आशा व्यक्त की कि अमेरिका के पास सुपर-हाइपरसोनिक मिसाइलें होंगी, जो और भी बेहतर होंगी. उन्होंने कहा कि हम उन्हें जल्द ही शुरू कर देंगे.

ट्रांसजेंडर पर भी बोला हमला

वेस्ट प्वाइंट मिलिट्री अकादमी में ट्रंप का भाषण ट्रांसजेंडर लोगों पर हमलों और सेना की विविधता, समानता और समावेश की नीतियों से लेकर अपने पूर्ववर्तियों की आलोचना तक घूमता रहा. ट्रंप दूसरे बार सत्ता संभालने के बाद अपने विरोधियों पर लगातार निशाना साध रहा है.

एक सेना के मेजर ने अपना नाम बताने से इनकार करते हुए कहा कि ट्रंप ने अपने भाषण से ‘निश्चित रूप से उन्हें चौंका दिया’, लेकिन जब उनसे राजनीतिक विषय-वस्तु के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा: “यह मेरा पहला कमांडर-इन-चीफ भाषण था” – इसलिए तुलना करने के लिए कुछ भी नहीं था. इसके अलावा अपने भाषण में उन्होंने बाइडेन पर हमला बोला है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर