auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 11, 2025 6:08 pm

संपूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ आयोजन, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने नारी शिक्षा व युवा रोजगार पर रखे विचार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आयुक्त, कॉलेज शिक्षा ओमप्रकाश बैरवा (IAS) ने समाज को संगठित रहने का किया आह्वान

जयपुर। संपूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था रजिस्टर्ड दिल्ली के तत्वाधान में प्रथम अधिवेशन का आयोजन 52 फीट हनुमान मंदिर आगरा रोड कृष्ण मैरिज गार्डन पर किया गया। जहां संस्था के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंसीवाल की उपस्थिति में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के बैरवा को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

अधिवेशन के दौरान भारतीय विकास संस्था के युवा प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में एडवोकेट अर्जुन लाल बैरवा संपादक गुलाबी टाइम्स को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ चुना गया साथ ही राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश संरक्षक मोहनलाल बैरवा ने अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने बाबा साहब की छाया प्रति पर पुष्प अर्पित कर कहा की समाज की प्रतिभाओं को मंच मिलने के उद्बोधन के साथ उन्होंने नारी शिक्षा और युवा रोजगार पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संपूर्ण भारतवर्ष में बैरवा समाज मेहनतकश समाज में वर्चस्व रखता है एवं समाज के अंदर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और संपूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था बैरवा समाज की प्रतिभाओं को आगे लगने में अपना विशेष योगदान दे रही है।

विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रकाश बरतानिया के द्वारा भारत सरकार और अनुसूचित जाति- जनजाति के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने एवं उनके बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर ओमप्रकाश बैरवा, आयुक्त कॉलेज शिक्षा व राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक संपूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज में सभी व्यक्तियों को संगठित रहने का और विभिन्न संगठनों को एक संगठन की विचारधारा में आने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर समाज के अनेक वर्गों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा जिसमे प्रियांशी बैरवा द्वारा भीमराज की बेटी हूं में तो जय भीम वाली हूं गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया वही सीताराम बैरवा द्वारा कच्ची घोड़ी नृत्य की मनमोहक झांकी का भी प्रस्तुतिकरण किया गया। भटेरी सरपंच वेदराज बैरवा ने मनमोहक गाने के साथ समाज एक होने तथा ऐसे अधिवेशन होते रहे की बधाई के साथ शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंतर्गत एम एल डीडवाना राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएसीएचआरओ ,नरेंद्र कुमार बंसीवाल संस्थापक संपूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था जगजीवन राम पारखी, राजेंद्र बैरवा, रमेश भारती समाजसेवी पूरणमल बैरवा प्रवक्ता एवं राजस्थान कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरवा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संपूर्ण बैरवा समाज को एकजुट होने का आवाहन किया।

इस दौरान राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश प्रभारी धनसी राम बैरवा ,मयंक बैरवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद बैरवा एडवोकेट महासचिव कालूराम बैरवा उपाध्यक्ष पूरण भारती उपाध्यक्ष हुकमचंद बैरवा उपाध्यक्ष राम अवतार बैरवा उपाध्यक्ष रामकिशन बैरवा उपाध्यक्ष गिरिराज बैरवा एडवोकेट, विधि सलाहकार ताराचंद बैरवा लेखाकार मुन्नालाल टाटा संगठन मंत्री ,रामकृष्ण सचिव ,देवीलाल बैरवा मीडिया प्रभारी , वेद प्रकाश बैरवा प्रवक्ता ,मांगीलाल बैरवा एडवोकेट संभागीय अध्यक्ष उदयपुर हरि नारायण बैरवा जिला अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण एडवोकेट रामपाल बैरवा जिला अध्यक्ष दूदू शंकर लाल बैरवा जिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़, रामवतार लकवाल कार्यक्रम आयोजन कर्ता, कृष्णा बैरवा, महिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ निर्मल मेहरा जिला अध्यक्ष दौसा कल्पना केसर श्यामलाल बैरवा सेठ राजेंद्र टटवाल राम अवतार एवं इन सभी के साथ में कृष्णा बैरवा को महिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ घोषित किया गया।
मंच संचालन कवि सुरेंद्र दीपक व मनोज बैरवा ने किया।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login