गूगल अपने एंड्रॉयड फोन के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर भी एपल के आईफोन की तरह एंड्रॉयड फोन की बैटरी के हेल्थ के बारे में जानकारी देगी। एंड्रॉयड ऑथरिटी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि गूगल एंड्रॉयड 14 के साथ बैटरी हेल्थ फीचर पर काम कर रहा है।
विस्तार
बैटरी को लेकर सभी तरह के स्मार्टफोन यूजर्स परेशान रहते हैं। आईफोन वालों को तो बैटरी की हेल्थ फोन में ही नजर आ जाती है कि उनकी बैटरी की कंडीशन क्या है लेकिन एंड्रॉयड के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। एंड्रॉयड वाले अपनी बैटरी की लाइफ और हेल्थ को लेकर परेशान रहते हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि गूगल ने अपने यूजर्स की दुःख को महसूस किया है।






