गूगल अपने एंड्रॉयड फोन के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर भी एपल के आईफोन की तरह एंड्रॉयड फोन की बैटरी के हेल्थ के बारे में जानकारी देगी। एंड्रॉयड ऑथरिटी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि गूगल एंड्रॉयड 14 के साथ बैटरी हेल्थ फीचर पर काम कर रहा है।
विस्तार
बैटरी को लेकर सभी तरह के स्मार्टफोन यूजर्स परेशान रहते हैं। आईफोन वालों को तो बैटरी की हेल्थ फोन में ही नजर आ जाती है कि उनकी बैटरी की कंडीशन क्या है लेकिन एंड्रॉयड के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। एंड्रॉयड वाले अपनी बैटरी की लाइफ और हेल्थ को लेकर परेशान रहते हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि गूगल ने अपने यूजर्स की दुःख को महसूस किया है।
एंड्रॉयड के लिए भी जारी होगा बैटरी हेल्थ फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक गूगल अपने एंड्रॉयड फोन के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर भी एपल के आईफोन की तरह एंड्रॉयड फोन की बैटरी के हेल्थ के बारे में जानकारी देगी। एंड्रॉयड ऑथरिटी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि गूगल एंड्रॉयड 14 के साथ बैटरी हेल्थ फीचर पर काम कर रहा है। एंड्रॉयड 14 बैटरी स्टेटस दिखेगा और इसका अपडेट जल्द ही जारी किया जा सकता है।
पिक्सल फोन के लिए जारी हुआ अपडेट
गूगल ने अपने पिक्सल फोन के लिए बैटरी हेल्थ का फीचर जारी किया है। पिक्सल फोन में नए फीचर को battery information के नाम से देखा जा सकता है। इसमें बैटरी के बारे में पूरी जानकारी होगी जैसे बैटरी को कितनी बार चार्ज किया गया है, इसकी हेल्थ कितनी बची है। इसके अलावा इसमें यह भी जानकारी मिलेगी आपने पहली बार अपने फोन को कब इस्तेमाल किया था। कुल मिलाकर कहें तो गूगल एंड्रॉयड के बैटरी हेल्थ की जानकारी एपल के आईफोन के मुकाबले बेहतर तरीके से देने की तैयारी कर रहा है।
Author: Sanjeevni Today
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप