Explore

Search

January 15, 2025 10:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 28 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रविवार, 28 जुलाई 2024 को छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-।। (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का आयोजन होगा। भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जयपुर शहर के 17 केन्द्रों पर होगा जिसमें कुल 4 हजार 122 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 26 जुलाई से 28 जुलाई, 2024 तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती सुमन पंवार को जिला समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

नियंत्रण कक्षा 26 जुलाई एवं 27 जुलाई को प्रातः 9ः30 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 28 जुलाई को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के लिए 17 उप समन्वयक एवं 3 उड़नदस्तों का तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के संबंध में ही शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर