साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में मंगलवार को सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर बनाया। बेबी एबी डेवाल्ड ब्रेविस ने 41 गेंद पर तूफानी शतक जड़ते हुए ऐतिहासिक पारी खेली। ब्रेविस ने 56 गेंद पर नाबाद 125 रन बनाए। उनकी इस पारी के बदौलत पहला मैच हारने के बाद दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में है।
ब्रेविस 12 चौके और 8 छक्कों की इस पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी उनके नाम हो गया। इस पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट पर 218 रन बनाए।
डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे टी20 मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका को एडेन मार्कराम और रियान रिकेल्टन ने तेज शुरुआत दिलाई। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर रिकेल्टन 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 5वें ओवर में मार्कराम 18 और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस 7वें ओवर में आउट हो गए। साउथ अफ्रीका का स्कोर 6.5 ओवर में 3 विकेट पर 57 रन हो गया।
वहीं नंबर 4 पर बल्लेबाजी के उतरे डेवाल्ड ब्रेविस ने मोर्चा संभाले रखा। ट्रिस्टन स्टब्स से उन्हें अच्छा साथ मिला। दोनों के बीच 126 रन की साझेदारी हुई। स्टब्स ने 22 गेंद पर 31 रन बनाए। इसके अलावा रस्सी वैन डैर ड्यूसेन 5, कॉर्बिन बॉश बगैर खाता खोले और कगिसो रबाडा 5 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल और बेन ड्वार्शुइस ने 22 विकेट लिए। जोश हेजलवुड और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिए।
