Explore

Search

October 29, 2025 9:35 am

आगरा में भयानक हादसा: नशे में धुत चालक ने 5 लोगों को रौंदा, 1 महिला समेत 5 की मौत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यूपी के आगरा में शुक्रवार की रात हुए भीषण हादसे ने लोगों के दिल दहला दिए। नशे में धुत चालक ने कार मौत बनकर दौड़ाई और सड़क किनारे खड़े पांच लोगों की जान ले ली। मरने वालों में एक महिला और चार पुरुष हैं। हादसे से आक्रोशित लोगों ने बवाल करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उस पर काबू पा लिया।

भयावह हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे का है। अंशुल गुप्ता के नाम से पंजीकृत टाटा नेक्सन कार दयालबाग के 100 फुटा रोड की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी। नगला बूढ़ी चौराहे पर कार चालक ने पहले आवास विकास सेक्टर 1 निवासी जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय भानु प्रताप मिश्रा (25) को तेज टक्कर मार दी। इसमें भानु उछलकर सड़क पर गिरा और उसकी मौत हो गई।

इसके बाद चालक ने हड़बड़ी में कार की गति और तेज कर दी। इस पर थोड़ा आगे उसने बबली (42) पत्नी हरीश और उसके पुत्र गोलू निवासी कुटिया वाली गली नगला बूढ़ी को पीछे से टक्कर मारी। इसमें बबली ने मौके पर दम तोड़ दिया, बेटा गोलू घायल हो गया। नशे में धुत कार चालक ने कार की रफ्तार कम नहीं की बल्कि और तेज भगाते हुए करीब 50 मीटर आगे चलकर कार डिवाइडर पर चढ़ा दी।

इससे अनियंत्रित कार हवा में उछलती हुई गिरी और चार बार पलटकर रुकी। इसमें उसने तीन युवकों कमल (23) पुत्र सतीश निवासी नगला बूढ़ी, कृष्णा (20) पुत्र महेश निवासी नगला बूढ़ी और बंटेश कुमार (50) को रौंद दिया। एक अन्य घायल हो गया। भीषण हादसा देख स्थानीय लोग दौड़े। आनन-फानन में कार को सीधा कर युवकों को निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, कार के एयर बैग खुलने से चालक सुरक्षित रहा। उसे भीड़ ने बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

घटना के बाद लोगों में रोष फैल गया। बवाल की आशंका देख पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। डीसीपी सिटी सोनम कुमार, एडिशनल डीसीपी आदित्य सिंह के साथ कई थानों का फोर्स मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए भीड़ को हटाया। इधर, बबली के परिजनों ने एसएन मेडिकल कॉलेज पर भी हंगामा काटा। वे शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दे रहे थे, पुलिस ने उन्हें समझाकर संभाला।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर