Explore

Search

November 28, 2025 1:18 am

शुभमन गिल को दमदार प्रदर्शन का मिला इनाम……’ओवल टेस्ट में टीम इंडिया को जिताएगा सुनील गावस्कर का जैकेट!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ओवल टेस्ट में वैसे तो इंग्लैंड को हराने के लिए टीम इंडिया का सेट किया 374 रन का टारगेट ही काफी है. क्योंकि, आज तक इस मैदान पर 263 रन से ज्यादा चेज नहीं हुए. लेकिन, फिर उन्नीस-बीस होता है तो सुनील गावस्कर का जैकेट है ना. ओवल टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाता दिख सकता है सुनील गावस्कर का जैकेट.

गावस्कर साहेब ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल से ये खुद कहा है कि वो चौथे दिन के खेल में सफेद रंग वाला अपना लकी जैकेट पहनकर आएंगे, ताकि टीम इंडिया को जीत मिले.

India vs England: कोहली को पछाड़ा, आकाश दीप ने ठोका अर्धशतक “ओवल टेस्ट” में खेली जिंदगी की सबसे बड़ी पारी……

सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल से मिलकर क्या कहा?

सुनील गावस्कर ने ओवल टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के बाद शुभमन गिल से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान गावस्कर ने पहले तो शुभमन गिल को मौजूदा सीरीज में किए उनके दमदार प्रदर्शन का इनाम दिया. उनकी कप्तानी की तारीफ की.

फिर अपने उस लकी जैकेट के बारे में बताया. उन्होने कहा कि वो उस लकी जैकेट को पहनकर चौथे दिन आने वाले हैं. गावस्कर ने ये भी बताया कि वो वही जैकेट है, जिसे उन्होंने गाबा टेस्ट में भी पहना था, जहां पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था.

दमदार प्रदर्शन का इनाम, सुनील गावस्कर का गिफ्ट

गिल से अपने लकी जैकेट के बारे में बताने से पहले सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की और गिफ्ट दिया.

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का अंत 75.40 की औसत के साथ 754 रन बनाकर किया. वो इस सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज रहे. गिल की उसी कामयाबी को गावस्कर ने उन्हें गिफ्ट देकर सेलिब्रेट किया. उन्होंने गिल को एक शर्ट और अपनी साइन की हुई एक लाल टोपी तोहफे में दी.

ओवल टेस्ट में अहम होगा चौथा दिन

ओवल टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया अभी भी कमांडिंग पोजिशन में है. इंग्लैंड को जीत के लिए जहां रिकॉर्डतोड़ 324 रन बनाने हैं. वहीं भारत को 9 विकेट चटकाने हैं. भारत अगर ये टेस्ट ड्रॉ करा लेता है तो 5 टेस्ट की सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी के साथ हो जाएगा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर