Explore

Search

July 1, 2025 7:21 pm

टीम इंडिया को एजबेस्टन टेस्ट जीतने के लिए मिली गजब सलाह…….’3 स्पिनर खिलाओ, इंग्लैंड के खिलाफ जीत पाओ….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेलना है जिसकी शुरुआत 2 जुलाई से हो रही है. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम किया था. अब दूसरे टेस्ट में इंडिया से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. शुभमन गिल एंड कंपनी भी यही चाहेगी कि वो दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर सके. हालांकि दूसरे टेस्ट के शुरू होने से पहले पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया से खास अपील की है. संजय मांजरेकर का मानना है कि भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट की अपनी प्लेइंग XI में तीन स्पिनर्स को शामिल करना चाहिए.

एक्सपर्ट से जानें सच……’कैल्शियम से जुड़े इन मिथकों पर आसानी से लोग कर लेते हैं भरोसा…….

संजय मांजरेकर ने की खास अपील

पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने जिओहॉटस्टार पर कहा, ‘ग्लोबल वार्मिंग की वजह से इन दिनों इंग्लैंड में गर्मी काफी सूखी रहती है. इसलिए इंग्लैंड में स्पिन को शामिल किया जा सकता है. ये नहीं भूलना चाहिए कि बेन स्टोक्स ने अपनी सोच को पूरी तरह से बदल दिया है और इसे सामान्य क्रिकेट सोच बना लिया है. हमें उन दिनों में वापस जाना चाहिए जब चाहे कुछ भी हो जाता था लेकिन टीम इंडिया तीन स्पिनर्स को जरूर खिलाती थी, फिर चाहे वो न्यूजीलैंड हो या इंग्लैंड.’

इंग्लैंड और इंडिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों के स्पिनर्स ने काफी खराब प्रदर्शन किया था. दोनों ने ही अपनी प्लेइंग XI में 1-1 स्पिनर को शामिल किया था. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने पहले टेस्ट में कुल मिलाकर तीन विकेट लिए थे जबकि भारत के रविंद्र जडेजा ने सिर्फ एक ही विकेट झटका था.

बुमराह के बिना क्या होगा टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन?

संजय मांजरेकर ने आगे कहा, ‘जसप्रीत बुमराह के बिना मुझे टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइनअप की काफी टेंशन हो रही है जब तक कुलदीप यादव उनको बचाने नहीं आते हैं. पिछले काफी सालों में टीम इंडिया ने कई मैच तब जीते हैं जब गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी की है. ऐसा कई बार हुआ है जब भारत ने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं लेकिन उनके गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए उन्हें जीत दिलाई है.’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर