टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) का रिजल्ट जारी हो चुका है. कंपनी ने मुनाफे और अन्य मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कभी घाटे में रहने वाली ये कंपनी टाटा ग्रुप में शामिल होने के बाद से शानदार मुनाफा बना रही है. तेजस नेटवर्क्स ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 610% की ग्रोथ के साथ 2811.26 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है, यह पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 395.95 करोड़ रुपये था.
कंपनी का ऑपरेशनल एक्सपेंसेस 453.47% बढ़कर 2350.35 करोड़ रुपये हो चुका है, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 424.66 करोड़ रुपये था. कंपनी के ऑपरेटिंग इनकम में भी जबरदस्त मुनाफा हुआ है, जो 1705.4% बढ़कर 460.91 करोड़ रुपये हो चुका है. यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में -28.71 करोड़ रुपये था.
Health Tips: सेहत को होंगे ये साइड इफेक्ट्स……..’पपीते के साथ इन 5 चीजों को खाने की ना करें गलती……
कंपनी के नेट इनकम में जबरदस्त इजाफा
सबसे ज्यादा उछाल कंपनी के नेट इनकम में हुआ है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट इनकम माइनस 12.64 करोड़ रुपये था, जो अब 2277.06 प्रतिशत उछलकर 275.18 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं नेट इनकम बीफोर टैक्स में 2414.04% की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले साल की समान तिमाही में माइनस 17.74 करोड़ रुपये था, जो मौजूदा वित्त वर्ष की समान तिमाही में 410.51 करोड़ रुपये हो चुका है.
प्रति शेयर इनकम में 2228.38% का इजाफा
कंपनी के सेलिंग, सामान्य और प्रशासनिक व्यय में तिमाही-दर-तिमाही 23.09% की वृद्धि हुई और वर्ष-दर-वर्ष 34.38% की वृद्धि हुई, जो इसके तीव्र विस्तार से जुड़ी लागतों को दर्शाता है. दूसरी तिमाही में प्रति शेयर इनकम (EPS) ₹15.75 तक पहुंच गई, जो वर्ष-दर-वर्ष 2228.38% की गजब की ग्रोथ दिखाता है, जिससे कंपनी की विकास गति के बीच उसकी वित्तीय स्थिति और मजबूत हुई है.
छह महीने में दिया इतना रिटर्न
पिछले सप्ताह के दौरान रिटर्न में 5.32% की मामूली गिरावट के बावजूद, तेजस नेटवर्क्स ने लंबी अवधि में मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसमें पिछले छह महीनों में 41.34% और इस वर्ष अब तक 29.4% का रिटर्न मिला है. अभी तक तेजस नेटवर्क्स का मार्केट कैप ₹19,273.67 करोड़ है, जिसमें 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹1495 और न्यूनतम स्तर ₹651.25 है.
90 फीसदी टूटने के बाद 45000% का रिटर्न
तेजस नेटवर्क्स के शेयर जब टाटा ग्रुप में शामिल नहीं हुए थे, तब इसमें 90 फीसदी की गिरावट आई थी. 30 जून 2017 को कंपनी के शेयर 302 रुपये प्रति शेयर पर थे, जो 22 मई 2020 को टूटकर 31 रुपये पर आ गए थे. हालांकि इसके बाद से तेजस नेटवर्क्स के शेयरों ने शानदर तेजी दिखानी शुरू की और सिर्फ 4 साल में 45000 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया. 5 मई 2024 को ये शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल ₹1495 पर था. शुक्रवार को तेजस नेटवर्क्स के शेयर 4.85% चढ़कर 1,180 रुपये पर क्लोज हुए थे.
क्या करती है कंपनी?
तेजस नेटवर्क के उत्पादों का इस्तेमाल दूरसंचार नेटवर्क में कई जगहों पर किया जाता है, जैसे कि सेल टावर, डेटा सेंटर, दूरसंचार एक्सचेंज, उपयोगिता साइट, और ग्राहक परिसर आदि. यह टाटा ग्रुप की कंपनी है, जो ऑप्टिकल, ब्रॉडबैंड, और डेटा नेटवर्किंग उत्पाद बनाती है. यह कंपनी 75 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट्स को सेल करती है.