Explore

Search

October 16, 2025 5:15 am

रिकॉर्ड और पिच पर डालें एक नजर…….’नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल मुकाबला…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईपीएल 2025 का खत्म होने से एक कदम दूर है। आईपीएल 2025 का कारवां अपने अंतिम ठिकाने अहमदाबाद पहुंच गया है। जहां 1 जून को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है। इससे पहले आरसीबी ने पंजाब किंग्स को क्वालीफायर-1 में हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था। अब सीजन के दो आखिरी मैच क्वालीफायर-2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रमश: 1 और 3 जून को खेले जाएंगे। वहीं पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस क्वालीफायर 2 जीतने वाली टीम 3 जून को आरसीबी से फाइनल में भिड़ेगी।

Pawandeep Health Update: खुश हुए फैंस…….’कार एक्सीडेंट के बाद शतरंज खेलते-सुर लगाते नजर आए पवनदीप राजन……

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड

इस स्टेडियम में अभी तक 42 मैच खेले गए हैं। जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीमों ने भी सफलता का स्वाद चखा है। कुल मिलाकर इस स्टेडियम में जीत का प्रतिशत 50-50 है।

वहीं टॉस जीतकर जीते गए मैच-19 (45.24%)

जबकि टॉस हारकर जीते गए मैच- 23 (54.76%)

हाईएस्ट स्कोर- 243/5

हाईएस्ट स्कोर-89

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 204/4

प्रति विकेट औसत रन- 28.73

आईपीएल 2025 में कैसा रहा नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज

अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आम तौर पर संतुलित होती है, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल होती है। जबकि शुरुआती परिस्थितियां अच्छे उछाल और तेज आउटफील्ड के साथ स्ट्रोक खेलने में सहायक होती हैं, स्पिनर बीच के ओवरों में खेल में आते हैं। परंपरागत रूप से टीमें यहां लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती है। हालांकि, 2025 के सीजन में ये प्रवृत्ति उलट गई है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा सफलता मिली है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर