Explore

Search

January 28, 2026 11:29 pm

T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टीम का एलान, मिचेल सैंटनर कप्तान; जैकब डफी को पहली बार मौका

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वेलिंगटन, 7 जनवरी 2026: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। यह सैंटनर का नौवां सीनियर आईसीसी टूर्नामेंट होगा। टीम में स्पिन गेंदबाजी पर विशेष जोर दिया गया है, क्योंकि टूर्नामेंट की अधिकांश मैचें स्पिन फ्रेंडली पिचों पर खेली जाएंगी।

खास बात यह है कि तेज गेंदबाज जैकब डफी को पहली बार किसी सीनियर वर्ल्ड कप में जगह मिली है। 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले डफी ने एक कैलेंडर ईयर में 81 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए और सर रिचर्ड हैडली का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। वर्तमान में वह आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।

टीम में कई खिलाड़ी चोट से उबर रहे हैं, लेकिन NZC ने पुष्टि की है कि फिन एलन, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और कप्तान सैंटनर टूर्नामेंट से पहले फिट हो जाएंगे। फर्ग्यूसन और हेनरी को टूर्नामेंट के दौरान पैटरनिटी लीव मिल सकती है।

न्यूजीलैंड की पूरी टीम:

  • मिचेल सैंटनर (कप्तान)
  • फिन एलन
  • माइकल ब्रेसवेल
  • मार्क चैपमैन
  • डेवोन कॉनवे
  • जैकब डफी
  • लॉकी फर्ग्यूसन
  • मैट हेनरी
  • डेरिल मिचेल
  • एडम मिल्ने
  • जेम्स नीशम
  • ग्लेन फिलिप्स
  • रचिन रविंद्र
  • टिम सीफर्ट
  • ईश सोढ़ी

ट्रैवलिंग रिजर्व: काइल जैमीसन (तेज गेंदबाजी रिजर्व)

टीम स्पिन-हैवी है, जिसमें सैंटनर के अलावा ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड के टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र जैसे ऑलराउंडर शामिल हैं। बल्लेबाजी में फिन एलन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल और टिम सीफर्ट जैसे आक्रामक खिलाड़ी हैं।

न्यूजीलैंड ग्रुप डी में है, जहां अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और यूएई के साथ मुकाबला करेगा। कीवी टीम अपना पहला मैच 8 फरवरी को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। चेन्नई की पिच से सैंटनर, कॉनवे, रविंद्र और डेरिल मिचेल अच्छी तरह वाकिफ हैं, क्योंकि ये सभी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। न्यूजीलैंड इससे पहले भारत दौरे पर व्हाइट-बॉल सीरीज खेलेगा, जो वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अहम होगा।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर