Explore

Search

March 12, 2025 11:25 pm

सैनी सरकार का शपथ ग्रहण………’शाह के आवास पर देर रात मीटिंग और फिर टल गया हरियाणा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हरियाणा में सैनी सरकार का शपथ ग्रहण फिर से टल गया है, तीसरी बार इसे पोस्टपोन किया गया है। अब माना जा रहा है कि 17 अक्टूबर को नई सरकार का गठन होगा। पहले 12 अक्टूबर को शपथ ग्रहण होने वाला था, फिर तारीख को 15 अक्टूबर किया गया, अब कहा जा रहा है कि 17 अक्टूबर को समारोह का आयोजन होगा। अभी तक इस देरी का कोई कारण सामने नहीं आया है।

इतना जरूर कहा जा रहा है कि बीजेपी हाईकमान के साथ भी चर्चा जारी है, मंत्रिमंडल में किसे शामिल किया जाएगा, किस तरह से जातीय समीकरणों को साधना है, इन पर फैसला होना है। खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ नायब सिंह सैनी की एक अहम बैठक हुई है। उसमें भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई। अब क्या उसी वजह से शपथ ग्रहण को फिर टाला गया है, अभी तक साफ नहीं।

संजय तिवारी ने “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” के मेकर्स के खिलाफ सबूत किया पेश! कहा, “असली लेखकों को बचाने के लिए SWA में एक बदलाव की है जरूरत”

वैसे हरियाणा में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद शपथ ग्रहण भी उतना ही भव्य होने वाला है। सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेज दिया गया है, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दिन मौजूद रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पंचकुला में सैनी सरकार का शपथ ग्रहण रखा गया है। पहले ऐसे आयोजन चंडीगढ़ से होते थे, लेकिन इस बार यह बदलाव देखने को मिल रहा है।

इस बार के हरियाणा नतीजों की बात करें तो बीजेपी को 48 सीटें मिली हैं, वहीं कांग्रेस 37 सीटों पर सिमट गई। तमाम एग्जिट पोल कह रहे थे कि कांग्रेस की सरकार बनने वाली है, लेकिन यहां बड़ा खेल हुआ और नतीजे पूरी तरह अलग आए। अब बीजेपी की सरकार बनी है और नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। कांग्रेस ने तो कई सीटों को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा दी है, चुनाव आयोग को शिकायत की गई है। ईवीएम को लेकर भी कई गंभीर आरोप लगा दिए गए हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर कार्यकारी समिति की बैठक एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर की जाएगी तैयार

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर