जयपुर, निर्जला एकादशी के पावन पर्व मंगलवार को शंकर किराना, स्टोर लालकोठी टोंक रोड पर हर साल की भांति तीसरे वर्ष भी तीसरी बार गन्ने का शुद्ध ओर ताजा रस का वितरण किया गया, इस अवसर पर सभी भक्तों ने सहयोग किया, और हर वर्ष की भांति सैकड़ों भक्तों ने गन्ने रस का सेवन किया, इस दौरान शंकर लाल अग्रवाल शरद बर्मन सतीश चौधरी अन्य लोग उपस्थित रहे|








