Explore

Search

October 30, 2025 6:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

Video: रेनवाल मांजी में घायल ऊंट का सफल रेस्क्यू: हेल्प इन सफरिंग एनजीओ और ग्रामीणों का सराहनीय प्रयास

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रेनवाल मांजी,जयपुर 30 अगस्त 2025 ग्राम पंचायत मोहब्बतपुरा, रेनवाल मांजी में कौशल्या दास की बावड़ी के पास तलाई के गड्ढे में दो दिन पहले एक राज्य पशु ऊंट, जिसे ‘रेगिस्तान का जहाज’ कहा जाता है, गिरकर घायल हो गया था। ऊंट के सिर में कीड़े पड़ गए थे, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई थी। इस घटना की जानकारी समाजसेवी जितेंद्र शर्मा ने हेल्प इन सफरिंग एनजीओ को दी, जिसके बाद एनजीओ की टीम ने त्वरित कार्रवाई की।

Video:- 

हेल्प इन सफरिंग की टीम, डॉ. अभिनव स्वामी के नेतृत्व में, जिसमें कंपाउंडर राजेंद्र खोखर, भगवान दास, दीपक राजावत, और शिव प्रसाद शामिल थे, तुरंत मौके पर पहुँची। ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी शशिकांत शर्मा ने तत्काल जेसीबी की व्यवस्था की। हेल्प इन सफरिंग की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने जेसीबी और रस्सों की सहायता से घायल ऊंट को गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकाला।

रेस्क्यू के बाद हेल्प इन सफरिंग की टीम ने ऊंट का प्राथमिक उपचार किया। ग्रामीणों के सहयोग और एनजीओ की मेहनत से यह रेस्क्यू कार्य सफल रहा। इसके बाद घायल ऊंट को आगे के उपचार और देखभाल के लिए कैमल रेस्क्यू सेंटर, बस्सी भेजा गया।

समाजसेवी और ग्रामीणों की भूमिका
समाजसेवी जितेंद्र शर्मा की सूझबूझ और त्वरित सूचना के कारण इस रेस्क्यू को समय पर अंजाम दिया जा सका। ग्राम विकास अधिकारी शशिकांत शर्मा और स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हेल्प इन सफरिंग एनजीओ की टीम के समर्पण और ग्रामीणों के सहयोग ने इस रेस्क्यू को एक प्रेरणादायक उदाहरण बनाया।

हेल्प इन सफरिंग का योगदान
हेल्प इन सफरिंग एनजीओ लंबे समय से पशुओं की देखभाल और रेस्क्यू कार्यों में सक्रिय है। इस घटना में डॉ. अभिनव स्वामी और उनकी टीम ने पेशेवर ढंग से कार्य करते हुए राज्य पशु ऊंट की जान बचाई। एनजीओ ने न केवल प्राथमिक उपचार प्रदान किया, बल्कि ऊंट को सुरक्षित रेस्क्यू सेंटर तक पहुँचाने की व्यवस्था भी की।

यह रेस्क्यू कार्य न केवल पशु कल्याण के प्रति समुदाय की जिम्मेदारी को दर्शाता है, बल्कि सामूहिक प्रयासों और संगठनों के सहयोग की शक्ति को भी उजागर करता है। ग्रामीणों और हेल्प इन सफरिंग की इस पहल को स्थानीय समुदाय ने खूब सराहा।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर